जम्मू में अक्षय कुमार की कार सीज ट्रैफ़िक नियमों पर सख्ती, सेलिब्रिटी भी नहीं अपवाद

Ananya soch: Akshay Kumar's car seized in Jammu news
अनन्य सोच। bollywood actor akshay kumar latest newsnews: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का जम्मू दौरा जहां हजारों प्रशंसकों के लिए यादगार साबित हुआ, वहीं ट्रैफ़िक नियम उल्लंघन की वजह से चर्चा का केंद्र भी बन गया. एक ज्वैलर्स के नए शोरूम के उद्घाटन में शिरकत के बाद अभिनेता एयरपोर्ट के लिए रवाना हो रहे थे, तभी उनकी रेंज रोवर SUV को ट्रैफ़िक पुलिस ने रोक लिया. दरअसल, वाहन पर लगे काले टिंट वाले शीशे मोटर व्हीकल एक्ट (MVA) की सीमा से अधिक पाए गए। नियमों के अनुसार फ्रंट और रियर विंडो में कम से कम 70% तथा साइड विंडो में 50% विजिबिलिटी अनिवार्य है. इन मानकों का उल्लंघन करने पर पुलिस ने वाहन को मौके पर ही सीज कर लिया.
जानकारी के अनुसार इस कार्रवाई पर जम्मू ट्रैफ़िक SSP ने कहा कि “कानून सबके लिए बराबर है. चाहे वाहन किसी सेलिब्रिटी का हो या आम नागरिक का, नियमों से कोई भी ऊपर नहीं. यह घटना जाँझू स्थित डोगरा चौक पर हुई, जब अक्षय कुमार का काफ़िला एयरपोर्ट लौट रहा था.