गलवान घाटी की वीरगाथा बड़े परदे पर, 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग शुरू

गलवान घाटी की वीरगाथा बड़े परदे पर, 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग शुरू

Ananya soch: The heroic saga of Galwan Valley on the big screen, shooting of 'Battle of Galwan' begins

अनन्य सोच। Battle of Galwan movie shooting: भारत-चीन सीमा पर 2020 में गलवान घाटी में शहीद हुए भारतीय सैनिकों के साहस और शौर्य को समर्पित फिल्म “Battle of Galwan” की शूटिंग शुरू हो गई है. फिल्म में वास्तविक घटनाओं पर आधारित कथा दिखाई जाएगी, जो भारतीय सेना की वीरता और देशभक्ति को दर्शाएगी. 

निर्माताओं के अनुसार यह फिल्म न सिर्फ सैनिकों के संघर्ष को उजागर करेगी बल्कि आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देने का काम भी करेगी. फिल्म में वास्तविक लोकेशंस और हाई-टेक तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे दर्शक उस ऐतिहासिक पल की गंभीरता और भावनाओं को करीब से महसूस कर सकें.

फिल्म के कलाकारों ने कहा कि यह सिर्फ एक मूवी नहीं, बल्कि शहीद जवानों को श्रद्धांजलि है। “बैटल ऑफ गलवान” अगले वर्ष सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी और इसे देशभक्ति पर आधारित फिल्मों की श्रेणी में एक नया आयाम माना जा रहा है. 

इस फिल्म में सलमान खान मुख्य भूमिका में है.