RAS Main Exam 2025 Result Declared: 2,461 अभ्यर्थी सफल, कुशल चौधरी ने किया टॉप

प्रमुख आंकड़े: कुल सफल अभ्यर्थी: 2,461 प्रीलिम्स में पंजीकृत: 6.75 लाख प्रीलिम्स में उपस्थित: 3.75 लाख मुख्य परीक्षा हेतु योग्य: 21,539 कुल रिक्तियां: 1,096 (राज्य सेवाएं – 428, अधीनस्थ सेवाएं – 668) टॉप-5 सफल अभ्यर्थी: कुशाल चौधरी, अजमेर – सामान्य वर्ग – 345 अंक नेहा शर्मा, जयपुर – OBC – 338 अंक राहुल सिंह, नागौर – सामान्य वर्ग – 332 अंक प्रिया मीणा, झुंझुनू – ST – 325 अंक विक्रम जोशी, बीकानेर – सामान्य वर्ग – 320 अंक

RAS Main Exam 2025 Result Declared: 2,461 अभ्यर्थी सफल, कुशल चौधरी ने किया टॉप

Ananya soch: RAS Main Exam 2025 Result Declared: 

अनन्य सोच। Kushal Choudhary ras examTops news: Rajasthan Public Service Commission (RPSC) ने बुधवार को Rajasthan Administrative Service (RAS) मुख्य परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित कर दिया. इस परीक्षा में कुल 2,461 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है, जो अब इंटरव्यू (व्यक्तित्व परीक्षण) के लिए चयनित हो चुके हैं. यह परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जारी किया गया है. 

मुख्य परीक्षा 17 और 18 जून 2025 को राज्यभर के विभिन्न केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित हुई थी. प्रीलिम्स परीक्षा में 3.75 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था, जिनमें से 21,539 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए योग्य घोषित हुए थे. आयोग द्वारा जारी सूची में रोल नंबर के साथ श्रेणीवार कट-ऑफ अंक भी शामिल हैं — सामान्य वर्ग के लिए यह 280 से 300 के बीच रही, जबकि आरक्षित वर्गों के लिए थोड़ा कम रही. 

प्रमुख आंकड़े:

  • कुल सफल अभ्यर्थी: 2,461

  • प्रीलिम्स में पंजीकृत: 6.75 लाख

  • प्रीलिम्स में उपस्थित: 3.75 लाख

  • मुख्य परीक्षा हेतु योग्य: 21,539

  • कुल रिक्तियां: 1,096 (राज्य सेवाएं – 428, अधीनस्थ सेवाएं – 668)

टॉप-5 सफल अभ्यर्थी:

  1. कुशाल चौधरी, अजमेर – सामान्य वर्ग – 345 अंक

  2. नेहा शर्मा, जयपुर – OBC – 338 अंक

  3. राहुल सिंह, नागौर – सामान्य वर्ग – 332 अंक

  4. प्रिया मीणा, झुंझुनू – ST – 325 अंक

  5. विक्रम जोशी, बीकानेर – सामान्य वर्ग – 320 अंक

आयोग के चेयरमैन डॉ. ओम प्रकाश ने कहा, “यह परिणाम अभ्यर्थियों की मेहनत और समर्पण का प्रतीक है. आयोग पारदर्शिता और निष्पक्षता के सिद्धांतों पर पूरी तरह प्रतिबद्ध है.” उन्होंने सफल अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दीं और अन्य उम्मीदवारों से आगे भी प्रयास जारी रखने का आग्रह किया. 

इंटरव्यू की तिथियां शीघ्र घोषित की जाएंगी. अंतिम चयन सूची मुख्य परीक्षा, इंटरव्यू और दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर तैयार होगी. अधिक जानकारी और परिणाम डाउनलोड के लिए उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर ‘न्यूज एंड इवेंट्स’ सेक्शन में जा सकते हैं.