Rajasthan Music Institute: राजस्थान संगीत संस्थान में सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं शुरू
 
                                
Ananya soch: Rajasthan Music Institute
अनन्य सोच। Rajasthan Music Institute: राजस्थान संगीत संस्थान जयपुर( Rajasthan Music Institute) में स्पर्धा सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं शुरू हुई, जिसमें विभिन्न संगीत की प्रतियोगिताएं शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय वादन, तबला वह नृत्य की प्रतियोगिताएं आयोजित हुई.

कार्यक्रम का शुभारंभ वह सरस्वती दीप प्रज्वलन मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ ख़ामोश मीना प्राचार्य तथा दैनिक भास्कर के डिप्टी न्यूज़ एडिटर सुभाष बंसल ने किया. संस्थान के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ अरविंद मेंडोला ने सभी अतिथियों का स्वागत किया.

प्रतियोगिता की रूपरेखा कार्यक्रम संयोजक प्रोफेसर डॉ सुनीता श्रीमाली ने बताई. इसमें विभिन्न श्रेणी में प्रतिभागियों ने शास्त्रीय और उप शास्त्रीय श्रेणी में गायन सितार वाईलिन नृत्य तबला आदि में बढ़ चड कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम में प्रोफेसर विजयेंद्र गौतम ने ग़ज़ल गायकी से वातावरण को ख़ुशनुमा बना दिया.

प्राचार्य प्रोफेसर डॉ अरविंद मेंडोला ने सभी विद्यार्थीयो को आगे बढ़ने और परिश्रम करने हेतु प्रेरित किया. संयोजक डॉ श्रीमाली ने बताया की 22 दिसंबर तक फ्यूज़न ग्रुप , सोलो नान फ़िल्मी और फ़िल्मी गायन प्रतियोगिताएँ आदि आयोजित की जायेंगी.
 
                         ananya
                                    ananya                                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
            