Rajasthan Scout-Guide Jamboree: अनुशासन धैर्य और समन्वय के साथ प्रदेश स्काउट गाइड की जीत निश्चित है - अरुण चतुर्वेदी

Rajasthan Scout-Guide Jamboree: अनुशासन धैर्य और समन्वय के साथ प्रदेश स्काउट गाइड की जीत निश्चित है - अरुण चतुर्वेदी

Ananya soch: Rajasthan Scout-Guide Jamboree

अनन्य सोच। भारत स्काउट व गाइड की 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी के लिए आयोजित राजस्थान का तैयारी शिविर मंगलवार को पूर्ण उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ. समापन समारोह में मुख्य अतिथि राजस्थान राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने शिविर की प्रस्तुतियों का अवलोकन कर प्रदेश दल के अनुशासन, समन्वय और धैर्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे गुण ही स्काउटिंग की आत्मा हैं, जो जीवनभर व्यक्ति का मार्गदर्शन करते हैं. 

डॉ. चतुर्वेदी ने याद किया कि अपने छात्र जीवन में वे स्वयं स्काउट रहे हैं और स्काउटिंग से मिले संस्कारों—अनुशासन, आत्मनिर्भरता और संयम—ने कठिन परिस्थितियों में भी उन्हें दृढ़ बनाए रखा. 

समारोह की अध्यक्षता करते हुए स्टेट चीफ कमिश्नर निरंजन आर्य ने बताया कि जंबूरी के दौरान सभी प्रतिभागियों के भोजन का व्यय उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वहन किया जाएगा. उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार तथा मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जंबूरी में आगमन देशभर के स्काउट–गाइड के लिए गर्व का अवसर होगा. 

समापन दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक और कौशल आधारित प्रस्तुतियाँ कार्यक्रम का आकर्षण रहीं. समारोह की शुरुआत मार्च पास्ट और सलामी से हुई। वनस्थली विद्यापीठ और चुरू जिले की गाइड ने स्वागत नृत्य, लोक नृत्य और कालबेलिया की मनमोहक प्रस्तुति दी. कोटा के स्काउट–गाइड दल ने ढाल–तलवार के साथ दमदार फिजिकल डिस्प्ले प्रस्तुत किया, जबकि सोजत–पाली के बच्चों ने मधुर धुनों से वातावरण को ऊर्जा से भर दिया. 

कार्यक्रम में रणदीप धनकड़, स्टेट कमिश्नर आर.पी. सिंह, डॉ. अखिल शुक्ला, राज्य सचिव डॉ. पी.सी. जैन सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी, प्रशिक्षक और स्काउट–गाइड मौजूद रहे. 

राजस्थान का 1700 सदस्यीय स्काउट–गाइड दल 21 नवंबर को जयपुर के खातीपुरा रेलवे स्टेशन से स्पेशल ट्रेन द्वारा लखनऊ के लिए रवाना होगा, जहां वे राष्ट्रीय जंबूरी में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर राजस्थान का गौरव बढ़ाएंगे.