Jaipur Literature Festival 2026: अंतिम स्पीकर लिस्ट जारी, वैश्विक हस्तियाँ होंगी शामिल

अविनाश पाराशर।

Jaipur Literature Festival 2026: अंतिम स्पीकर लिस्ट जारी, वैश्विक हस्तियाँ होंगी शामिल

Ananya soch: Jaipur Literature Festival 2026

अनन्य सोच। दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित साहित्यिक आयोजनों में से एक जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल ने 2026 संस्करण की अंतिम स्पीकर लिस्ट जारी कर दी है. 15 से 19 जनवरी तक होटल क्लार्क्स आमेर में होने वाला यह महोत्सव वैश्विक साहित्य, कला और विचारों के संगम का बड़ा मंच बनने जा रहा है. 

जारी सूची में साहित्य, इतिहास, राजनीति, विज्ञान, कला और खेल जगत की कई जानी-मानी हस्तियाँ शामिल हैं. नमिता गोखले, विलियम डेलरिम्पल, अमीश, अनुराधा रॉय, एलिस ओसवाल्ड और रिचर्ड फ्लैनगन जैसे लेखक इस बार फेस्टिवल की शोभा बढ़ाएंगे. नीति और अर्थव्यवस्था से जुड़ी एस्तेर डुफ्लो और अरविंद सुब्रमण्यन के सत्र भी खास आकर्षण रहेंगे. विज्ञान से टिम बर्नर्स-ली और कला से न्यायमूर्ति डी.वाई. चंद्रचूड़ जैसे नाम फेस्टिवल को नई गहराई देंगे. मनोरंजन जगत से वीर दास और आध्यात्मिक मार्गदर्शन के लिए गौर गोपाल दास भी मंच पर मौजूद रहेंगे. 

फेस्टिवल के साथ जयपुर म्यूज़िक स्टेज और जयपुर बुकमार्क (JBM) भी आयोजित होंगे, जिससे यह आयोजन एक संपूर्ण सांस्कृतिक उत्सव बन जाएगा.