Loksabha election: इन गायक कलाकारों ने निभाई थी महत्वपूर्ण भूमिका

Loksabha election:  इन गायक कलाकारों ने निभाई थी महत्वपूर्ण भूमिका

Avinash parasar

Ananya soch: Rajasthan election

 जयपुर। Rajasthan election: देश में चुनावी मोड़ अपनी चरम सीमा पर है. इस चुनाव में सभी पार्टियों के प्रत्याशी अपने-अपने लेवल पर प्रचार-प्रसार में जुटे हुए है. कई प्रत्याशी गायक कलाकारों के माध्यम से अपने प्रचार-प्रसार में लगे हुए है, जिनको प्रत्याशी सोशल मीडिया राहिल अन्य जगहों पर डालकर वोटरों को लुभाने का काम कर रहे है. ऐसे कई सिंगर्स है, जो प्रदेश के कई प्रत्याशियों के लिए खुद सॉन्ग्स बनाकर वोटर्स में उनकी पहचान को बनाने की मुहिम में रहे है. 

इन सिंगर्स निभाई थी विधानसभा चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका

-रविन्द्र उपाध्याय (बॉलीवुड सिंगर)

बॉलीवुड में कई फेमस songs गा चुके बॉलीवुड सिंगर रविन्द्र उपाध्याय भी चुनावों में अपने लेवल पर विभिन्न पार्टियों के प्रत्याशियों के लिए साँन्य गाते आए है. उपाध्याय ने बीजेपी के लिए 'नही सहेगा राजस्थान' सॉन्ग गाया था. इसके अल एवा कई बड़े राजनेताओं के लिए songs बना चुका हूं. अभी दिवाली पर अशोक गहलोत के लिए सॉन्ग बनाया था. इसके साथ राज्यवर्धन सिंह राठौड, दीया कुमारी सहित अन्य के लिए songs बनाए है. 

लियाकत अली

प्रदेश के सिंगर लियाकत अली भी प्रत्याशियों के लिए सॉन्ग गाकर वोटरों को लुभाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे है. लियाकत अली ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी आर आर तिवाड़ी के गाना गाया था.

दिलबर हुसैन (सिंगर)

प्रदेश के सिंगर दिलवर हुसैन ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावस songs गाया था वहीं रामलाल जाट के लिए भी एक songs गाया. 

-विकास विजयवर्गीय (सिंगर)

प्रदेश के सिंगर विकास विजयवर्गीय ने अपना अधिकार का उपयोग करके जन जन तक अपनी बात पहुंचाओं' सॉन्ग के माध्यम से मतदाता की वोट डालने के लिए प्रेरित कर रहे है. 

-ममता वाजपेई (सिंगर)

सिंगर ममता वाजपेई ने मालवीय नगर में कांग्रेस प्रत्यागी अर्चना शर्मा के लिए songs गाया था. वहीं गंगा देवी के लिए भी गाना गाया.

-संजय रायजादा (सिंगर)

प्रदेश के सिंगर संजय रायजादा ने बीजेपी के लिए 'सूर्य उगेगा, कमल खिलेगा और हारेगा अंचियारा'... सॉन्ग गाया है. इसके अलावा भी कई गीत कांग्रेस-बीजेपी के लिए गाए है. 

-आलोक भट्ट (सिंगर)

प्रदेश के सिंगर आलोक भट्ट भी चुनाव के अपने लेवल पर अपनी सहभागिता निभाते हुए नजर आ रहे है। भट्ट 'आओ चले मतदान चले.... सॉन्ग के माध्यम से मतदाता को जागरूक करने का काम कर रहे है. 

इसके अलाव भी कृष्ण गुर्जर सहित अन्य सिंगर्स सॉन्ग के माध्यम से प्रत्याशियों और मतदाताओं को मतदान करने के लिए सोशल साइट्स पर अपनी सहभागिता निभा रहे है.