पंजाब के रंग में रंगी महिलाएं
 
                                अनन्य सोच। वसुंधरा लेडीज क्लब ने सीकर रोड स्थित एक रिसोर्ट में पंजाब दा सावन कार्यक्रम आयोजित किया। vasundhara club की president suman मिश्र ने बताया कि कार्यक्रम में सभी सदस्य पंजाब के पारंपरिक परिधान पहनकर शिरकत की। कार्यक्रम की संयोजिका रिम्पी मित्तल, रश्मि शर्मा, प्रियंका गुप्ता और अनिता तिवाड़ी ने बताया कि इस दौरान कई प्रकार के गेम्स सहित कई अन्य एक्टिविटीज हुई । कार्यक्रम में बरसात का पानी वेस्ट ना हो इसके लिए हार्वेस्ट करने पर चर्चा हुई। कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष सुमन मिश्र, रश्मि शर्मा, रिम्पी मित्तल सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
 
                         ananya
                                    ananya                                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
            