अखिल भारतीय कवि सम्मेलन 13 अक्टुबर को

अखिल भारतीय कवि सम्मेलन 13 अक्टुबर को

 Ananya soch: All India Poets' Conference on October 13

अनन्य सोच। पंडित शंकर निराश जी की स्मृति में विद्याआश्रम स्कूल सभागार में 13 अक्टुबर को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. इसमें हास्य कवि अरुण जैमिनी, वीर रस कवि विनीत चौहान, डॉ. प्रवीण शुक्ला, शायर अजहर इकबाल, शबीना अदीब, एकेश पार्थ और अनुराग भाई अपनी प्रस्तुति देंगे. कार्यक्रम संयोजक मित्रोदय गांधी ने आयोजन की जानकारी दी.