राजस्थान में उद्योग विस्तार की अपार संभावनाएं, निवेशकों के लिए बन रहा पसंदीदा गंतव्य
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सूरत में प्रवासी राजस्थानी मीट में की सेक्टोरल राउंड टेबल मीटिंग

Ananya soch: Chief Minister Bhajan Lal Sharma held a sectoral round table meeting at the Pravasi Rajasthani Meet in Surat.
अनन्य सोच। Pravasi Rajasthani Meet: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को गुजरात के सूरत में Pravasi Rajasthani Meet के तहत आयोजित सेक्टोरल राउंड टेबल मीटिंग की अध्यक्षता की. बैठक में टेक्सटाइल, सिरेमिक, फार्मास्यूटिकल्स, पेट्रोकेमिकल्स तथा रत्न एवं आभूषण क्षेत्र के प्रमुख उद्योगपतियों के साथ प्रदेश में निवेश और औद्योगिक सहयोग पर विस्तृत चर्चा की गई. मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान के पास मजबूत औद्योगिक आधार, सुदृढ़ बुनियादी ढांचा और निवेशक-अनुकूल नीतियां हैं, जिससे यह प्रदेश निवेश के लिए तेजी से उभरता हुआ गंतव्य बन रहा है. उन्होंने टेक्सटाइल क्षेत्र के प्रतिनिधियों से कहा कि भारत के वस्त्र निर्यात में राजस्थान का योगदान 10 प्रतिशत है. भीलवाड़ा, जयपुर और बांसवाड़ा जैसे कपड़ा समूह कुशल श्रमिक बल और बेहतर औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र के साथ निवेश के लिए उत्कृष्ट अवसर प्रदान करते हैं. शर्मा ने बताया कि भारत के लगभग 70 प्रतिशत बोन-चाइना टेबलवेयर का उत्पादन राजस्थान में होता है. प्रचुर खनिज भंडार, हरित सिरेमिक और सौर ऊर्जा आधारित उद्योगों से प्रदेश में निर्माण और औद्योगिक विस्तार की असीम संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान और गुजरात का औद्योगिक तालमेल देश की औद्योगिक श्रृंखला को नई दिशा देगा.
मुख्यमंत्री ने भिवाड़ी, नीमराना और अलवर के फार्मा क्लस्टर्स को समर्पित माल ढुलाई कॉरिडोर और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जुड़ी निर्बाध कनेक्टिविटी को फार्मा क्षेत्र की बड़ी ताकत बताया. साथ ही पचपदरा रिफाइनरी और राजस्थान पेट्रो जोन के जरिए पेट्रोकेमिकल्स क्षेत्र में राज्य की प्रगति पर भी प्रकाश डाला. शर्मा ने जयपुर के रत्न एवं आभूषण उद्योग, सीतापुरा सेज और हस्तनिर्मित आभूषणों की वैश्विक पहचान का उल्लेख करते हुए निवेशकों को साझेदारी के लिए आमंत्रित किया. उन्होंने सूरत के उद्यमियों से Rajasthan Investment Promotion Scheme (RIPS)-2024 के अंतर्गत निवेश अवसरों का लाभ उठाने का आह्वान किया. बैठक में उद्योग प्रतिनिधियों ने भी संयुक्त उद्यमों और नए निवेश अवसरों के प्रति उत्साह व्यक्त किया।