#NotJustMoms: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के नए प्रोमो ने दी साझा पैरेंटिंग की प्रेरणा

बच्चों की परवरिश सिर्फ मां की नहीं, बल्कि दोनों माता-पिता की संयुक्त ज़िम्मेदारी है.

#NotJustMoms: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के नए प्रोमो ने दी साझा पैरेंटिंग की प्रेरणा

Ananya soch: The new promo of Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi

अनन्य सोच। स्टार प्लस ने अपने आइकॉनिक शो Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi के साथ #NotJustMoms कैंपेन का नया प्रोमो जारी किया है, जो परिवारों में साझा पैरेंटिंग की अहमियत पर ज़ोर देता है. यह प्रोमो दिखाता है कि बच्चों की परवरिश सिर्फ मां की नहीं, बल्कि दोनों माता-पिता की संयुक्त ज़िम्मेदारी है. 

हाल ही में FICCI इवेंट में स्मृति ईरानी और एकता कपूर ने इस प्रोमो को लॉन्च किया. Smriti Irani ने कहा, “अक्सर मां को बच्चे की असफलता के लिए दोषी ठहराया जाता है, लेकिन उसकी सफलता में उसका नाम नहीं लिउद्देश्. पैरेंटिंग में बराबरी ज़रूरी है.”

Star Plus के प्रवक्ता के अनुसार, इस पहल का उद्देश्य समाज में प्रचलित सोच को बदलना और परिवारों को समान भागीदारी अपनाने के लिए प्रेरित करना है. 

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi’ में तुलसी के रूप में स्मृति ईरानी की वापसी न केवल यादों को ताज़ा करती है, बल्कि इस शो के ज़रिए समानता और संवेदनशीलता के नए दौर की शुरुआत भी करती है.