सोनिया कौर और मधु सिंह बनीं वीईसी क्वीन ऑफ़ इंडिया 2025 की विनर्स

Ananya soch: Sonia Kaur and Madhu Singh were crowned winners of VEC Queen of India 2025
अनन्य सोच। VEC Queen of India 2025: गुलाबी नगरी जयपुर में वेस्ना इवेंट क्राफ्ट्स द्वारा आयोजित VEC Queen of India 2025 के फिनाले में सोनिया कौर ने मिस और मधु सिंह ने मिसेज़ कैटेगरी में खिताब जीता. कूकस स्थित ब्यूना विस्टा लक्ज़री रिसॉर्ट में हुए इस भव्य आयोजन की मुख्य जज बॉलीवुड अभिनेत्री नीलम कोठारी सोनी रहीं, जिन्होंने विनर्स को क्राउन किया.
कार्यक्रम की फाउंडर और सीईओ मुस्कान गैरोला ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य महिलाओं को आत्मविश्वास, बुद्धिमत्ता और सामाजिक जिम्मेदारी के मंच पर पहचान दिलाना है. शो डायरेक्टर *ख़िज़र हुसैन* और होस्ट मैडी वर्मा ने कार्यक्रम को जीवंत बनाया. देशभर से आई प्रतिभागियों ने रिसॉर्ट वियर, वेस्टर्न और एथनिक राउंड में अपनी प्रतिभा और शैली का प्रदर्शन किया. आयोजन को कई फैशन और ग्रूमिंग ब्रांड्स ने सहयोग दिया.