कांग्रेस सांसद हरीश मीणा के बेटे हनुमन्त मीणा का असामयिक निधन, राजनीतिक हलकों में शोक की लहर

Ananya soch: Congress MP Harish Meena's son Hanumant Meena's untimely demise has sent shockwaves through political circles.
अनन्य सोच। राजस्थान के टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस सांसद एवं पूर्व डीजीपी हरीश चंद्र मीणा के बेटे हनुमन्त मीणा का आज असामयिक निधन हो गया. मात्र 35 वर्ष की आयु में हुए इस निधन से राजनीतिक और सामाजिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, हनुमन्त मीणा का निधन हृदयाघात से हुआ. वे पिछले कुछ समय से जयपुर के एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन थे. व्यवसाय से जुड़े हनुमन्त मीणा के निधन की सूचना मिलते ही क्षेत्रभर से संवेदनाएं व्यक्त की जा रही हैं. बताया गया है कि उनका अंतिम संस्कार आज शाम 5 बजे किया जाएगा. इस दुखद घटना से सांसद हरीश मीणा और उनके परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.