रिलायंस डिजिटल की ‘डिजिटल इंडिया सेल’ में 17 अगस्त तक पाएं 25% तक की बचत

Ananya soch: Reliance Digitals Digital India Sale
अनन्य सोच। Reliance Digitals Digital India Sale news: भारत के सबसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल नेटवर्क रिलायंस डिजिटल की बहुप्रतीक्षित ‘डिजिटल इंडिया सेल’ शुरू हो चुकी है, जो 17 अगस्त 2025 तक चलेगी. इस विशेष ऑफर के तहत ग्राहक टीवी, मोबाइल, होम अप्लायंसेस और किचन उपकरणों पर 25% तक की बचत का लाभ उठा सकते हैं.
ग्राहकों को एसबीआई बैंक कार्ड से खरीदारी पर ₹15,000* तक 10% तुरंत छूट और 15% तक उपहार वाउचर* मिलेंगे. चुनिंदा प्रोडक्ट्स पर 1 फ्री ईएमआई और एक्सेसरीज़ पर यूपीआई भुगतान करने पर 5% अतिरिक्त छूट भी शामिल है.
विशेष आकर्षण में 140 सेमी (55) यूएचडी गूगल टीवी ₹24,990*, 108 सेमी (43) एफएचडी टीवी ₹12,990, Apple iPhone 13 ₹39,900 से, MacBook Air ₹49,999 से, एआई ऑल-इन-वन वॉशर ड्रायर ₹49,990 से और ₹8,990 तक का मुफ्त गिफ्ट, डबल डोर/साइड-बाय-साइड फ्रिज पर ₹8,990 तक गिफ्ट तथा 1.5 टन 3 स्टार एसी ₹19,990 से शुरू की पेशकश शामिल है.
होम और किचन उपकरणों पर “ज्यादा खरीदें, ज्यादा बचाएं” योजना के तहत 5% से 15% तक की छूट उपलब्ध है. यह ऑफर्स रिलायंस डिजिटल, माय जियो, जियोमार्ट डिजिटल स्टोर्स और www.reliancedigital.in पर मान्य हैं.
देशभर के 800+ शहरों में मौजूद 1,500 से अधिक स्टोर्स पर 300+ ब्रांड्स के 5,000+ प्रोडक्ट्स और उत्कृष्ट आफ्टर-सेल्स सर्विस के साथ यह सेल तकनीक प्रेमियों के लिए एक सुनहरा अवसर है.