भिवाड़ी-टपूकड़ा सड़क होगी छह-लेन, ₹74.90 करोड़ की परियोजना से उद्योग और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा – कर्नल राज्यवर्धन राठौड़

भिवाड़ी-टपूकड़ा सड़क होगी छह-लेन, ₹74.90 करोड़ की परियोजना से उद्योग और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा – कर्नल राज्यवर्धन राठौड़

Ananya soch: Bhiwadi-Tapukda road 

अनन्य सोच। राजस्थान सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने गुरुवार को भिवाड़ी में बड़ा ऐलान किया. उन्होंने बताया कि भिवाड़ी टोल से टपूकड़ा तक 8.55 किमी लंबे चार-लेन मार्ग को छह-लेन में अपग्रेड किया जाएगा. इसके साथ ही आधुनिक Drainage सिस्टम का भी निर्माण होगा. इस परियोजना पर कुल ₹74.90 करोड़ की लागत आएगी, जिससे क्षेत्र के औद्योगिक विकास और यातायात सुगमता में अभूतपूर्व सुधार होगा. 

कर्नल राठौड़ लघु उद्योग भारती द्वारा आयोजित 12वें भारतीय औद्योगिक मेले (India Industrial Fair 2025) के अनावरण समारोह में शामिल हुए। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, “भिवाड़ी, राजस्थान का Industrial Gateway है और यहां के उद्योग, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के विज़न को साकार करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं.”

उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मार्गदर्शन में राजस्थान औद्योगिक, इंफ्रास्ट्रक्चर और निवेश के क्षेत्र में नए कीर्तिमान गढ़ रहा है. भिवाड़ी-टपूकड़ा सड़क परियोजना न केवल यातायात को सहज बनाएगी, बल्कि MSME सेक्टर, स्टार्टअप्स और युवाओं के लिए नए रोजगार अवसर भी खोलेगी. 

कर्नल राठौड़ ने अपने विजन को दोहराते हुए कहा, “हर जिले में उद्योग, हर हाथ में रोजगार” हमारा लक्ष्य है। उन्होंने उद्योगपतियों और निवेशकों को आश्वस्त किया कि राजस्थान सरकार औद्योगिक विकास के लिए सभी जरूरी सुविधाएं और नीतिगत समर्थन प्रदान करती रहेगी. 

इस परियोजना के पूरा होने के बाद भिवाड़ी का संपर्क राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से और अधिक सुगम होगा, जिससे क्षेत्र में निवेश और व्यापारिक गतिविधियों को नई उड़ान मिलेगी.