Krishna Janmashtami: कृष्ण जन्माष्टमी पर जयपुर होगा कृष्णमय, गोविंद देव जी मंदिर में तेरह घंटे होंगे दर्शन

Krishna Janmashtami: कृष्ण जन्माष्टमी पर जयपुर होगा कृष्णमय, गोविंद देव जी मंदिर में तेरह घंटे होंगे दर्शन

Ananya soch: Krishna Janmashtami

अनन्य सोच। Krishna Janmashtami festival date: छोटीकाशी जयपुर में 16 अगस्त को भाद्रपद कृष्ण अष्टमी के अवसर पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व उल्लास और आस्था के साथ मनाया जाएगा. शहर की चारदीवारी के सभी कृष्ण मंदिर कान्हा के स्वागत में सजे-धजे हैं. घर-घर में लड्डू गोपाल को झूला झुलाने की परंपरा चल रही है। मुख्य आयोजन श्री गोविंद देव जी मंदिर में होगा, जहां ठाकुरजी वर्ष में सबसे लंबे तेरह घंटे दर्शन देंगे. 

सुबह 4:30 बजे मंगला झांकी से दर्शन प्रारंभ होंगे, जो 6:45 बजे तक चलेंगे। इसके बाद 7:30 से 9:30 बजे धूप झांकी, और शाम 4:00 से 6:30 बजे ग्वाल झांकी में श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे. दर्शन के लिए तीन अलग-अलग लाइनें बनाई गई हैं—पास धारक, जूता-चप्पल रहित आमजन, और जूता-चप्पल सहित आमजन. पास धारक शाम 7 बजे तक प्राथमिकता से दर्शन कर पाएंगे. 

रात्रि 12 बजे 31 तोपों की सलामी और आतिशबाजी के बीच कृष्ण जन्मोत्सव होगा. इसके साथ ही 900 किलो पंचामृत से ठाकुरजी का अभिषेक किया जाएगा, जिसमें 425 लीटर दूध, 365 किलो दही, 11 किलो घी, 85 किलो बूरा और 11 किलो शहद सम्मिलित होगा. भोग में पंजीरी लड्डू, खिरसा और रबड़ी कुल्हड़ अर्पित होंगे, और भक्तों में निशुल्क चरणामृत व पंजीरी वितरित की जाएगी. व्यवस्था में लगभग 3000 कार्यकर्ता, 150 स्काउट और कई डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक व विद्यार्थी तैनात रहेंगे. 13 एलईडी स्क्रीन, 8-10 मेटल डिटेक्टर और सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी. 

पुलिस प्रशासन ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है और आमजन से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने का आग्रह किया है. मंदिर में प्रसाद, फल, मिठाई, नारियल, कैमरा, लैपटॉप आदि लाने पर रोक रहेगी. भक्तों से भारतीय परिधान पहनने, जूते-चप्पल बाहर रखने और भीड़ से बचने का अनुरोध किया गया है. 

गोविंद देव जी के अधीन श्री राधा माधव जी, नटवर जी, कुंज बिहारी जी, श्री गोपाल जी नागा, श्री गोपाल जी तालाब, श्री मुरली मनोहर जी और श्री गोपाल जी रोपाड़ा में भी जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जाएगी.