कलाकारों ने हजरत इमाम हुसैन की निस्बत में कलाम पेश किए

Ananya soch: Artists presented poems in the memory of Hazrat Imam Hussain
अनन्य सोच। मोहर्रम के महीने में मुस्लिम समुदाय में हजरत इमाम हुसैन की याद में मजलिसों का आयोजन की इसी कड़ी में स्वागत जयपुर फाउंडेशन की ओर से घोड़ा निकास रोड स्थित इकबाल मंजिल में हजरत इमाम हुसैन की शहादत से इस्लाम धर्म और मानवता की रक्षा का पैगाम दिया गया. इस मजलिस में जयपुर के वरिष्ठ कलाकारों ने इमाम हुसैन की निस्बत में कलाम पेश किए. इस दौरान डागर बंधुओं, हुसैन बंधुओं, साबरी बधुओं, शाहिद हुसैन, इकबाल खान, रेहाना परवीन, नाजिम हुसैन, निसार फरीदी, जावेद हुसैन, हाकिम अय्यूबी, रहमान हरफनमौला सहित कई कलाकारों ने इमाम हुसैन की शहादत का जिक्र किया. चार दरवाजा स्थित दरगाह मौलाना जियाउद्दीन में भी मजलिस का आयोजन किया जा रहा है। जहां पर हजरत इमाम हुसैन की निस्बत में कलाम पेश किए जा रहे हैं. मजलिस में या अली...या हुसैन...की सदाएं गूंज रही है. इसके अलावा लुहारों के खुर्रे और सुभाष चौक स्थित हाजी टिम्मु गुलाम के घर में और तकवी मंजिल में भी मजलिस का आयोजन होगा. जिसमें अकीदतमंद कलाम पेश करेंगे.