Friendship Day: धूमधाम से मनाया फ्रेंडशिप डे, जमकर की मस्ती
 
                                Ananya soch: Friendship Day
अनन्य सोच, जयपुर। Friendship Day: अपनी नटखट अदाओं और चुलबुलीपन से सभी का दिल जीतने वाले व किसी भी इवेंट्स में जान डालने वाले शहर के चाइल्ड मॉडल- एक्टर अर्विक बैराठी ने अपने उसी चिर-परिचित अंदाज में फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) मनाया. इस दौरान अर्विक ने डांस कोरियोग्राफर सोनाली कंवर, याना जांगिड़, दिक्षिता चौधरी सहित अन्य को फ्रेंड शिप बैंड बांध जमकर डांस कर सभी का दिल जीता. सभी ने एक दूसरे को फ्रेंड शिप बैंड बांधे. इस दिन को स्पेशल बनाने के लिए सभी ने विभिन्न एक्विटीज में जमकर मस्ती की.
 
                         ananya
                                    ananya                                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
            