राजस्थान में इलेक्ट्रिक बस निर्माण का नया युग: पीएमआई करेगी 1200 करोड़ का निवेश

Ananya soch: PMI to invest Rs 1200 crore
जयपुर, 18 अक्टूबर। राजस्थान अब इलेक्ट्रिक बस निर्माण में भी आत्मनिर्भर बनने की दिशा में कदम बढ़ा चुका है. Riico ने Ghiloth Industrial Area में PMI Electro Mobility Solutions Pvt. Ltd को 65.56 एकड़ (2,65,329 वर्गमीटर) भूमि आवंटन के लिए 14 अक्टूबर 2025 को ऑफर लेटर जारी किया है. यह भूमि करीब 208 करोड़ रुपये की है. कंपनी राज्य में कुल 1200 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश कर 500 से अधिक लोगों को रोजगार देगी.
electric commercial vehicles के निर्माण में अग्रणी PMI company देश के 31 शहरों में 2000 से अधिक बसें संचालित कर रही है और अब राजस्थान में अपनी उत्पादन इकाई स्थापित करेगी. यह इकाई इलेक्ट्रिक बस, बस बॉडी, बैटरी, मोटर, वायर हार्नेस और स्पेयर पार्ट्स का निर्माण करेगी. प्रस्तावित इकाई की वार्षिक उत्पादन क्षमता 33,000 यूनिट (15,000 ईवी बसें, 6,000 एमसीवी, 12,000 एलसीवी) होगी। पहले वर्ष में कंपनी अपनी 40% क्षमता का उपयोग करेगी, जो छठे वर्ष तक 100% तक पहुंच जाएगी.
Chief Minister Bhajan Lal Sharma ने कहा कि यह निवेश राइजिंग राजस्थान समिट के तहत हुए एमओयू का ठोस परिणाम है. अब तक 35 लाख करोड़ के एमओयू में से 7 लाख करोड़ धरातल पर उतर चुके हैं. उन्होंने कहा कि पीएमआई की यह पहल राज्य के औद्योगिक विकास को नई दिशा देगी और पर्यावरण संरक्षण में भी अहम भूमिका निभाएगी.