तेज बारिश से गिरी रामबाग की दीवार, बड़ा हादसा टला

तेज बारिश से गिरी रामबाग की दीवार, बड़ा हादसा टला

Ananya soch: A wall of Rambagh, located near Dil-e-Aaram Bagh on the way to Amer Palace, suddenly collapsed

अनन्य सोच। शनिवार सुबह से हो रही तेज बारिश ने शहर में कई जगहों पर नुकसान पहुंचाया. इसी दौरान आमेर महल जाने वाले रास्ते में दिल-ए-आराम बाग के पास स्थित रामबाग की एक दीवार अचानक ढह गई. दीवार गिरने की घटना में वहां खड़ी दो बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. 

अधीक्षक डॉ. राकेश छोलक ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण दीवार कमजोर हो गई थी और दबाव बढ़ने से गिर गई. उन्होंने कहा कि समय पर वहां से लोगों के हट जाने से बड़ा हादसा टल गया. मौके पर प्रशासन और पुलिस ने पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और क्षतिग्रस्त हिस्से को सुरक्षित कर दिया. 

स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस इलाके में बारिश का पानी अक्सर जमा हो जाता है, जिससे पुरानी दीवारें और भी कमजोर हो जाती हैं. बारिश का दौर जारी रहने से आसपास के क्षेत्रों में भी सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बारिश के दौरान पुराने ढांचों और दीवारों से दूरी बनाए रखें ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके.