प्रसिद्ध रंगकर्मी तनवीर अख्तर 29 नवंबर को लेंगे मास्टर एक्टिंग क्लास

प्रसिद्ध रंगकर्मी तनवीर अख्तर 29 नवंबर को लेंगे मास्टर एक्टिंग क्लास

Ananya soch

अनन्य सोच। भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) के महासचिव और पटना के सुप्रसिद्ध रंगकर्मी-निर्देशक तनवीर अख्तर 29 नवंबर को जयपुर में एक दिवसीय मास्टर एक्टिंग क्लास का निर्देशन करेंगे. राजस्थान विश्वविद्यालय परिसर स्थित देराश्री शिक्षक सदन में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक होने वाली इस कार्यशाला में कलाकारों को अभिनय की बारीकियों से परिचित कराया जाएगा. 

राजस्थान इप्टा के महासचिव संजय विद्रोही ने बताया कि यह विशेष प्रशिक्षण सत्र करेक्टराइजेशन, ऑब्ज़र्वेशन, करेक्टर डेवलपमेंट एनालिसिस, स्पीच मॉड्यूलेशन और रंगमंच की विविध तकनीकों पर केंद्रित रहेगा। तनवीर अख्तर नए कलाकारों से संवाद करते हुए थिएटर में अभिनेता की तैयारी के महत्वपूर्ण पहलुओं पर मार्गदर्शन देंगे. 

कार्यशाला पूरी तरह निःशुल्क है। कलाकार 29 नवंबर को सुबह 10 बजे पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. यह आयोजन इप्टा राजस्थान की पहल पर किया जा रहा है.