Kids acting Selftest Workshop: एक्टिंग वर्कशॉप में बच्चों को दिए सेल्फटेस्ट के टिप्स
 
                                Ananya soch: Kids Selftest Workshop
अनन्य सोच। Kids acting Selftest Workshop: तीन दिवसीय Kids Selftest Workshop सोमवार को संपन्न हुई. सिद्धर्थ नगर स्थित एक एक्टिंग क्लास में हुई workshop में कैमरा फेस करना सिखाया. आयोजक कास्टिंग डायरेक्टर समीर पहाड़िया ने बताया कि बच्चों को ऑडिशन के बारे में सिखाया गया. पहाड़िया ने बताया कि कोविड के बाद डिजिटल कास्टिंग ज्यादा होने लग गई. इसी को ध्यान में रखते हुए इससे जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं को बच्चों को सिखाया. वर्कशॉप में ऑडिशन के बारे में बताया. साथ ही सेल्फटेस्ट के बारे में सिखाया. वर्कशॉप में अर्विक बैराठी, रुद्र शर्मा, शिव शर्मा ,शनाय , नितिन सोनी, तन्वी शर्मा ,भव्या शर्मा सहित अन्य मौजूद थे.
 
                         ananya
                                    ananya                                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
            