शोभा डे आज जयपुर में फिक्की फ्लो कार्यक्रम में करेंगी नई किताब का लॉन्च
Ananya soch: Shobhaa De to launch new book at FICCI FLO event in Jaipur today
अनन्य सोच। देश की चर्चित लेखिका और कॉलमिस्ट शोभा डे मंगलवार को जयपुर पहुंचेंगी, जहां वे फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर की ओर से आईटीसी राजपूताना में आयोजित विशेष कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होंगी. इस अवसर पर वे अपनी नई किताब ‘द सेंसुअल सेल्फ’ का औपचारिक लॉन्च भी करेंगी. कार्यक्रम के दौरान शोभा डे न केवल अपनी किताब की प्रेरणा और लेखन यात्रा पर बात करेंगी, बल्कि जीवन के अनुभवों और व्यक्तिगत किस्सों को भी श्रोताओं के साथ साझा करेंगी.
चैप्टर की अध्यक्ष डॉ. रिम्मी शेखावत ने बताया कि शोभा डे महिलाओं के लिए संतुलित, लंबी और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने पर भी प्रेरक चर्चा करेंगी. वे बताएंगी कि आज की तेज रफ्तार जिंदगी में महिलाएं किस तरह होलिस्टिक एप्रोच अपनाकर अपने शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य को बेहतर बना सकती हैं.
यह कार्यक्रम शाम 4 बजे से शुरू होगा, जिसमें शहर की विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी महिलाएं बड़ी संख्या में शामिल होंगी. फिक्की फ्लो का उद्देश्य महिलाओं को प्रेरित, सशक्त और जागरूक करने वाले ऐसे सार्थक संवाद को बढ़ावा देना है.