Rajasthan loksabha voting news: राजस्थान की 12 लोकसभा सीट पर 57.87 प्रतिशत मतदान .. लेटेस्ट अपडेट के लिए क्लिक करे लिंक पर

Rajasthan loksabha voting news: राजस्थान की 12 लोकसभा सीट पर 57.87 प्रतिशत मतदान .. लेटेस्ट अपडेट के लिए क्लिक करे लिंक पर

Ananya soch: loksabha voting news

अनन्य सोच। Rajasthan loksabha voting news: राजस्थान की 12 लोकसभा सीट पर करीब 58 प्रतिशत मतदान हुआ. जहाँ 2019 63.72 प्रतिशत मतदान हुआ था. करीब 6 प्रतिशत मतदान इस बार कम हुआ है. 

इन्होंने किया यहां से मतदान

जयपुर की तो जयपुर जिला निर्वाचन अधिकारी  प्रकाश राजपुरोहित (Jaipur District Election Officer Prakash Rajpurohit) ने गांधीनगर के पीएचईडी ऑफिस में मतदान किया. इस दौरान राजपुरोहित ने जयपुर ग्रामीण और जयपुर के सभी मतदाताओं से मतदान दिवस पर बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की. गौरतलब है कि इस बार मोदी ने 400+ सीट  का नारा दिया है. ये लोकसभा चुनाव का पहले चरण की वोटिंग है, जिसमें कई वीआईपी सीटों पर वोटिंग चल रही है.

इन बड़े नेताओं की साख का सवाल

लोकसभा के पहले चरण की वोटिंग में नागपुर से बीजेपी के कद्दावर नेता नितिन गडकरी, बीजेपी के किरण रिजूजू, भूपेंद्र यादव, बीकानेर से बीजेपी प्रत्याशी अर्जुनलाल मेघवाल, उधमपुर लोकसभा सीट से जीतेंद्र सिंह,  कमल नाथ के बेटे नकुल सहित कई अन्य दलों के प्रमुख नेताओं के भाग्य का फैसला आज ईवीएम में कैद हो जाएगा. 

IPS राजकुमार गुप्ता ने डाला वोट

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने वोट डाला इसके बाद सेल्फी ली.

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में अपना वोट डाला

लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी के लिए आगे बढ़ते मजबूत कदम