जयपुर के इस इलाके से बड़ी खबर.... बारिश में ढहा पुराना मकान, मासूम समेत 2 की मौत
सुभाष चौक सर्किल पर तड़के मचा हड़कंप, SDRF का रेस्क्यू अभियान जारी

Ananya soch: An old house collapsed in the rain, 2 people including an innocent child died
अनन्य सोच। heavy rain: शनिवार तड़के सुभाष चौक थाना इलाके में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक निजी स्कूल के पीछे स्थित चार मंजिला जर्जर हवेली अचानक भरभराकर ढह गई. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। साथ ही, दो व्यक्तियों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है.
सुबह 4:30 बजे गूंजी धमाके जैसी आवाज (Jaipur barish)
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह करीब 4:30 बजे तेज धमाके जैसी आवाज सुनाई दी आसपास के लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए। यह हवेली लंबे समय से खस्ताहाल थी और स्थानीय लोग कई बार प्रशासन को चेतावनी दे चुके थे.
राहत कार्यों में जुटी SDRF और पुलिस
सूचना मिलते ही सिविल डिफेंस, SDRF और पुलिस मौके पर पहुंची। एसीपी माणक चौक पीयूष कविया, सुभाष चौक थानाधिकारी लिखमाराम और रामगंज थानाधिकारी सुभाष कुमार ने राहत कार्यों का जायजा लिया. SDRF टीम ने एक महिला को सुरक्षित बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। घायलों का उपचार SMS अस्पताल में जारी है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
इलाका सील, मलबा हटाने में लगी मशीनें
पुलिस ने इलाके को सील कर क्रेन और मशीनों से मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया है. एसीपी पीयूष कविया ने कहा कि हमारी प्राथमिकता मलबे में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालना है.
यह हादसा शहर में जर्जर इमारतों की अनदेखी का एक बड़ा सबक बनकर सामने आया है। राहत-बचाव कार्य जारी हैं और पुलिस ने लोगों से घटनास्थल पर भीड़ न लगाने की अपील की है.