Diwali festival: बच्चों के संग मनाई दिवाली
अनन्य सोच। Diwali festival: मान द वैल्यू फाउंडेशन की टीम ने दीपावली की ख़ुशियाँ सरकारी स्कूल के बच्चों के साथ मनाई. बच्चों को फ़ूड पैकेट्स, मिठाई , चॉकलेट्स वितरित की गई और आतिशबाजी के साथ ढेर सारा प्यार और ख़ुशियाँ बाँटी गईं. फाउंडेशन की संरक्षिका मनीषा सिंह ने बताया कि हर कोई दिवाली के त्योहार की ख़ुशियां मना रहा है. मनीषा ने बताया कि फाउंडेशन ने राया फाउंडेशन के साथ मिलकर जरूरतमंद बच्चों को फ़ूड पैकेट्स, पटाखे, मिठाई और सामान उपहार स्वरूप दिए. 
मनीषा ने बताया कि ये सभी जगतपुरा के आसपास के बस्तियों रहने वाले महात्मा गाँधी सरकारी स्कूल, जगतपुरा के बच्चे हैं. मनीषा ने बताया कि इस आयोजन में कशिश लालवानी, अलका गौड़, देवयानी शर्मा, वृंदा राठौर, डॉ॰ लविश, वंशिका सिंह, यशिका शर्मा, शुभ, नैतिक, अरुण जी का सहयोग रहा है. 
 
                         ananya
                                    ananya                                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
            