Lahariya festival: धूमधाम से मनाया लहरिया उत्सव

Ananya soch: Lahariya festival
अनन्य सोच। अग्रवाल समाज सेवा समिति,प्रताप नगर, सांगानेर के सानिध्य में महिला मण्डल की ओर से सावन माह में लहरिया उत्सव का आयोजन रविवार को शिवम गार्डन मे किया गया. प्रारम्भ मे भगवान श्री अग्रसेन जी की पूजा-अर्चना एवं आरती की गई. आगन्तुक सभी महिलाओ का तिलक लगाकर स्वागत किया गया. तत्पश्चात एकल-सामूहिक नृत्य का कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम मे प्रताप नगर,सांगानेर क्षेत्र की महिलाओं ने लहरिया पहन कर बढ चढकर भाग लिया. कार्यक्रम मे महिलाओ को विभिन्न खेल खिलाये गए. सुन्दर और आकर्षक प्रस्तुती पर महिलाओ को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के संयोजक महिला मण्डल अध्यक्ष सीमा गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर महिलाओं ने सुन्दर प्रस्तुतियां देकर आयोजन को शानदार बनायाा. ज्योति गर्ग, मधुलता अग्रवाल एवं मीनू अग्रवाल के नेतृत्व में महिला मंडल के सदस्यों ने लहरिया महोत्सव के अंतर्गत खूब आनंद लिया.