जयपुर मंडल के 46 स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं में तेजी से हो रहा विस्तार

जयपुर मंडल के 46 स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं में तेजी से हो रहा विस्तार

Ananya soch

अनन्य सोच। उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल में यात्री सुविधाओं के उन्नयन का कार्य निरंतर गति पकड़ रहा है.  मंडल के प्रमुख व उप-स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म की लंबाई बढ़ाने, ऊंचाई सुधारने और नए शेल्टर लगाने का काम तेजी से किया जा रहा है, जिससे यात्रियों को चढ़ने-उतरने और प्रतीक्षा के दौरान बेहतर सुविधा मिल सके. 

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक पूजा मित्तल के अनुसार, लंबी दूरी की ट्रेनों में कोचों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्लेटफॉर्म विस्तार को प्राथमिकता दी जा रही है. छोटे-बड़े सभी स्टेशनों पर लो व मीडियम लेवल प्लेटफॉर्म को हाई लेवल में बदला जा रहा है, जिससे वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजनों और महिलाओं को अतिरिक्त सहूलियत मिलेगी. 

करीब 37 करोड़ रुपये की लागत से जयपुर, अलवर, सीकर, झुंझुनू, फुलेरा, किशनगढ़, दौसा, बांदीकुई सहित 46 स्टेशनों पर शेल्टर निर्माण और विस्तार का कार्य प्रगति पर है.