Manipal University Jaipur: इंजीनियरिंग के महिलाएं वर्तमान परिपेक्ष्य में भविष्य की संभावनाओं पर हुई चर्चा

Manipal University Jaipur: गूगल प्ले की वाइस प्रेसिडेंट ने इंजीनियरिंग के महिलाएं- वर्तमान परिपेक्ष्य में भविष्य की संभावनाएं पर विद्यार्थियों से किया संवाद

Manipal University Jaipur: इंजीनियरिंग के महिलाएं वर्तमान परिपेक्ष्य में भविष्य की संभावनाओं पर हुई चर्चा

Ananya soch: Manipal University Jaipur

Google Play Vice President Purnima Kochikar

अनन्य सोच, जयपुर। Manipal University Jaipur: मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर (Manipal University Jaipur) के कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट एवं आईईई स्टूडेंट चैप्टर (IEE Student Chapter) के सयुक्त तत्वाधान में महिला सशक्तिकरण विषय में इंजीनियरिंग के महिलाएं वर्तमान परिपेक्ष्य में भविष्य की संभावनाओं विषय पर वेबीनार का आयोजन किया गया, जिसमे गूगल प्ले (Google Play) की वाइस प्रेसिडेंट पूर्णिमा कोचिकर (Vice President Purnima Kochikar) ने विद्यार्थियों से संवाद किया और उनके प्रश्नों के उत्तर दिए.

इस दौरान उन्होंने भारत के छोटे से कस्बे से निकल कर सिलिकॉन वैली तक के सफर के बारे में जानकारी देकर सभी लोगो को एक महिला की इंजीनियरिंग में भागीदारी की रोचक कहानी से प्रेरित किया. 

इस कार्यक्रम में डीन प्रो अरुण शानबाग, डायरेक्टर प्रो संदीप चौरसिया, विभागाध्यक्ष डॉ नेहा चौधरी भी उपस्थित रही. कार्यक्रम में सभी महिला शिक्षक एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन डा. साक्षी श्रृंगी ने किया.