Purnima Theme Fashion Show: चांदनी रात में रैंप पर दमकती महिला शक्ति: “पूर्णिमा थीम फैशन शो” में 200 महिला उद्यमियों ने मनाया आत्मविश्वास और शैली का उत्सव

Ananya soch: 200 women entrepreneurs celebrate confidence and style at the “Purnima Theme Fashion Show”
अनन्य सोच। Purnima Theme Fashion Show: चांदनी रात की रोशनी में सजी एक यादगार शाम, जब फैशन, कला और महिला सशक्तिकरण का संगम हुआ. फाउंडर मेघा गुप्ता द्वारा आयोजित “FBS जयपुर का थिएटर ऑफ़ ड्रीम्स – सीज़न 3” में शहर की करीब **200 प्रमुख महिला उद्यमियों ने रैंप पर उतरकर नारी शक्ति और आत्मविश्वास का भव्य प्रदर्शन किया.
इस फैशन शो की खासियत यह रही कि यहां पेशेवर मॉडल्स नहीं, बल्कि विभिन्न क्षेत्रों में अपनी पहचान बना चुकी महिला उद्यमियों ने रैंप वॉक किया. डॉ. चिराग और डॉ. रुचि भंडारी ने बताया कि इस मंच ने फैशन डिजाइनर्स और ज्वेलरी क्रिएटर्स के हुनर को भी एक साथ जोड़ा, जिससे हर प्रस्तुति में भारतीय परंपरा और आधुनिकता का संतुलित मेल दिखाई दिया.
पूर्णिमा थीम पर आधारित इस शाम में चांदनी की कोमलता और रात की गहराई को परिधानों, आभूषणों और जस्सी छाबड़ा के मेकअप आर्ट द्वारा खूबसूरती से उकेरा गया. जयपुर रग्स द्वारा सजे रैंप ने शहर की शिल्प और संस्कृति को नए अंदाज़ में प्रस्तुत किया.
कार्यक्रम में वैशाली मोदी, रश्मि कोटवाला, तरंग अग्रवाल, प्राची खंडेलवाल, वर्षा रायसिंहनी, शुचिता मानक बोहरा सहित कई उद्यमियों ने बताया कि शो का उद्देश्य महिलाओं के बीच सहयोग, नेटवर्किंग और प्रेरणा को बढ़ावा देना था. आंचल बिहाइंड लेंस की फोटोग्राफी और मार्क्सपीरिया टीम की सोशल मीडिया प्रस्तुति ने आयोजन को नई ऊंचाई दी.
इस अवसर पर कई डिजाइनर्स जैसे बृंदा-प्रीत पालावत, हनीत सिंह, मनीष शिवानी बिहानी, कविता सराफ आदि ने अपने फेस्टिव कलेक्शन लॉन्च किए। अतिथियों ने ब्राउन सुगर और ग्रीन फीस्ट की हेल्दी मील्स का आनंद लिया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को क्राफ्ट वाटिका का फेस्टिव गिफ्ट और मैग्नेटिक मोमेंट्स का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया.