Tollywood film "Mr. Idiot: मिस राजस्थान सिमरन शर्मा "मिस्टर इडियट" टॉलीवुड फिल्म से करेंगी डेब्यू
Miss Rajasthan Simran Sharma:

Ananya soch: Tollywood film "Mr. Idiot
अनन्य सोच। Miss Rajasthan Simran Sharma: मिस राजस्थान सिमरन शर्मा "मिस्टर इडियट" टॉलीवुड फिल्म (Tollywood film "Mr. Idiot) से डेब्यू करेंगी.
इस मौके पर एक कार्यक्रम में साउथ के प्रसिद्ध डायरेक्टर रघुवेंद्र राव के द्वारा फर्स्ट लुक लॉन्च का पोस्टर एक्टर माधव के बर्थडे पर जारी किया. Tollywood film "Mr. Idiot" के फर्स्ट लुक लॉन्च पोस्टर में लीड हीरो माधव व हीरोइन सिमरन शर्मा को फीचर किया गया है.
फिल्म के डायरेक्टर गौरी रोनांकी इस फिल्म को डायरेक्ट कर रही हैं, जो पहले भी टॉलीवुड में पीली संसद कमर्शियल हिट दे चुकी है.
जे जे आर रविचंद मिस्टर इडियट के प्रोड्यूसर है. जे जे आर एंटरटेनमेंट व एम एस यालामांची रानी के बैनर तले फिल्म का निर्माण किया जा रहा हैं.
मिस राजस्थान के आयोजक और सिमरन के मेंटोर योगेश मिश्रा व निमिषा मिश्रा ने बताया कि मिस राजस्थान की गर्ल्स समय-समय पर राजस्थान का नाम रोशन करती आ रहे हैं.
इसी कड़ी में मिस राजस्थान 2017 सिमरन शर्मा टॉलीवुड में डेब्यू कर बहुत सी राजस्थान की गर्ल्स के लिए इंस्पिरेशन बन गई है. गौरतलब है कि सिमरन मिस राजस्थान 2017 बने के बाद मिस ग्रैंड इंडिया बन राजस्थान का मान बढा चुकी हैं और उस के बाद लगातार हिट म्यूजिक वीडियोज़ देने के बाद अब टॉलीवुड में भी अपना लोहा मनवाएगी.