ये देश है वीर जवानों का एवं वीरांगना सम्मान का आयोजन

Ananya soch
अनन्य सोच। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गारमेंट एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (रजि.) एवं रंग कलश संस्था (रजि.) द्वारा महाराणा प्रताप सभागार, विद्याश्रम स्कूल, जे.एल.एन. मार्ग, जयपुर में विशेष कार्यक्रम “ये देश है वीर जवानों का” एवं “वीरांगना सम्मान” का भव्य आयोजन हुआ.
कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में मेजर जनरल (से.नि.) डॉ. एस.सी. पारीक, समाजसेवी सुधीर माथुर, रामदास अग्रवाल एवं सत्यनारायण बंसिया उपस्थित रहे।विश्व हिंदू परिषद् के वरिष्ट प्रचारक जुगल किशोर ने वीरांगनाओं को श्रीफल देकर सम्मानित किया.
इस अवसर पर शहीदों की माताओं एवं पत्नियों को “वीरांगना सम्मान” से सम्मानित किया गया. मुंबई व जयपुर के कलाकारों ने देशभक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुतियाँ देकर उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया.
रंग कलश अध्यक्ष सुनीत शाह ने कहा कि संस्था का उद्देश्य वीर सपूतों और उनके परिवारों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करना है. उपाध्यक्ष घनश्याम पारीक ने बताया कि संस्था 10 वर्षों में 100 से अधिक वीरांगनाओं को सम्मानित कर चुकी है और सामाजिक सेवा कार्यों में निरंतर सक्रिय है. कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. ज्योति जोशी एवं अरुण किम्मतकर ने किया.