जयपुर में एक और बड़ा हादसा, सावरदा पुलिया पर सिलेंडर ट्रक में भीषण विस्फोट, मुख्यमंत्री ने जताया दुख

Ananya soch: #A massive explosion occurred in a cylinder truck at Sawarda culvert
अनन्य सोच। जयपुर-अजमेर हाईवे पर सावरदा गांव के पास मंगलवार रात लगभग 10 बजे बड़ा हादसा हो गया. अजमेर से जयपुर की ओर जा रहे एक ट्रेलर ने सड़क किनारे खड़े गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों में आग लग गई और देखते ही देखते सिलेंडर एक-एक कर फटने लगे. धमाकों की आवाज से आसपास का इलाका दहल उठा और मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
दमकल की कई गाड़ियां तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं और आग बुझाने के प्रयास में जुट गईं. पुलिस ने एहतियातन हाईवे के दोनों ओर यातायात को रोककर वैकल्पिक मार्गों पर डायवर्ट कर दिया. हादसे की भीषणता को देखते हुए SMS अस्पताल प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है. मुख्य इमरजेंसी में डॉक्टरों की विशेष टीम तैनात की गई है ताकि घायलों को तुरंत उपचार मिल सके.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए जिला कलेक्टर जितेन्द्र कुमार सोनी और जयपुर ग्रामीण एसपी को राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है और हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी.
उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा और कलेक्टर जितेन्द्र सोनी जयपुर से घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. दोनों अधिकारी मौके पर राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं. पुलिस और प्रशासन ने पूरे इलाके में सतर्कता बढ़ा दी है. दमकलकर्मी अभी भी आग पर पूरी तरह काबू पाने के प्रयास में जुटे हैं.