बेंगलुरू 81रन से हारा

अनन्य सोच। गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) -16 के 9वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 81 रन से हराया. मौजूदा सीजन में किसी टीम की सबसे बड़ी हार है.पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 204/7 का स्कोर बनाया.जवाब में बेंगलूरु की टीम 123 रनों पर आल आउट हो गई. बेंगलुरू के बल्लेबाजों ने स्पिन गेंदबाजी के सामने घुटने टेक दिए. कोलकाता के वरुण चक्रवर्ती ने 4, सुयश शर्मा ने 3 और सुनील नरेन ने 2 विकेट लिए. बेंगलुरू ने अपने 9 विकेट सिर्फ स्पिन के खिलाफ गंवाए, जो किसी पारी में सर्वाधिक है। मैच में कुल 12 विकेट स्पिनर्स के नाम रहे, जो किसी भी आईपीएल मैच में सबसे ज्यादा है. बेंगलुरू का कोई बल्लेबाज 25 रन के पार नहीं पहुंचा. 

शर्दुल् की आतिशी पारी

कोलकाता के शर्दुल ठाकुर ने 29 गेंदों में 68 रन बनाए. वहीं गुरबाज़ ने 57 रनों की पारी खेली.