19th National Jamboree: बेमिसाल उपलब्धियों के साथ चमका राजस्थान : 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी में स्काउट-गाइड्स का शानदार प्रदर्शन

19th National Jamboree: बेमिसाल उपलब्धियों के साथ चमका राजस्थान : 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी में स्काउट-गाइड्स का शानदार प्रदर्शन

Ananya soch: 19th National Jamboree

अनन्य सोच। 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी में राजस्थान के स्काउट एवं गाइड्स ने न केवल जोश और अनुशासन का परिचय दिया, बल्कि अपनी उत्कृष्ट उपलब्धियों से पूरे देश में प्रदेश का मान भी बढ़ाया. इस अवसर पर लखनऊ राज भवन में आयोजित गरिमामयी समारोह में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने राजस्थान के तीन वरिष्ठ पदाधिकारियों को स्काउट-गाइड संगठन के सर्वोच्च सम्मान “सिल्वर एलीफेंट अवार्ड” से अलंकृत किया. यह सम्मान राजस्थान के लिए गर्व का क्षण रहा। सम्मानित व्यक्तित्वों में पूर्व अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री जगदीश चंद्र महांती, आईएएस अधिकारी शिव प्रकाश नकाते तथा अधिवक्ता डॉ. अखिल शुक्ला शामिल रहे. इन तीनों विभूतियों को स्काउटिंग में उल्लेखनीय योगदान और निरंतर सहयोग के लिए यह प्रतिष्ठित सम्मान प्रदान किया गया. 

राष्ट्रीय जंबूरी में राजस्थान के 1700 से अधिक स्काउट एवं गाइड्स सक्रिय सहभागिता कर रहे हैं, जिन्होंने अपनी वेशभूषा, अनुशासन, प्रस्तुति और ऊर्जा से पूरे आयोजन को जीवंत बना दिया है. जंबूरी का उद्घाटन उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने किया. वहीं तीसरे दिन आयोजित भव्य सांस्कृतिक संध्या में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देशभर से आए 35,000 से अधिक युवा प्रतिभागियों को राष्ट्रप्रेम, राष्ट्रभक्ति, स्वदेशी भावना और विकसित भारत के निर्माण का संदेश दिया. कार्यक्रम के बाद हुए ड्रोन शो ने पूरे वातावरण को मंत्रमुग्ध कर दिया, जिसमें आकाश में भगवान राम की आकृति, जंबूरी का लोगो, स्काउट निशान और तमाम आकर्षक आकृतियों का अद्भुत प्रदर्शन किया गया. 

राजस्थान की कलर पार्टी ने पूरे आत्मविश्वास के साथ सभी राज्यों की मार्चपास्ट का नेतृत्व कर सबका ध्यान आकर्षित किया. वहीं राजस्थान के बैंड ने अपनी मधुर धुनों से जंबूरी प्रांगण को गुंजायमान किया. राजस्थान की प्रदर्शनी ने स्काउटिंग यात्रा को तस्वीरों, मॉडलों और रचनात्मक वस्तुओं के माध्यम से प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया. इसके साथ ही स्काउट एवं गाइड गेट्स राजस्थान के आकर्षण का केंद्र बने रहे. जंबूरी में सर्वाधिक फोटोग्राफी इन्हीं गेट्स के समक्ष हुई, जिससे यह सबसे ज्यादा दर्शकों को खींचने वाला आकर्षण साबित हुआ. 

19वीं राष्ट्रीय जंबूरी का समापन 28 नवंबर को भारत की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के मुख्य आतिथ्य में होगा, जहां विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले राज्य को सम्मानित किया जाएगा. राजस्थान इस गौरवशाली पल का उत्सुकता से इंतजार कर रहा है.