प्रदेश के कई शहरों में वायु प्रदूषण का रेड अलर्ट, दिवाली के बाद बिगड़ी हवा की गुणवत्ता

जयपुर की प्रमुख लोकेशनों का AQI (22 अक्टूबर) क्षेत्र एक्यूआई श्रेणी मानसरोवर 314 बहुत खराब सीतापुरा (RIICO) 278 खराब मुरलीपुरा 247 खराब आदर्श नगर 287 खराब शास्त्री नगर 269 खराब पुलिस कमिश्नरेट 238 खराब जयपुर औसत 251 खराब

प्रदेश के कई शहरों में वायु प्रदूषण का रेड अलर्ट, दिवाली के बाद बिगड़ी हवा की गुणवत्ता

Ananya soch: Air pollution reaches dangerous levels in several cities across the state, including Jaipur; air quality deteriorates after Diwali

अनन्य सोच। Diwali की रौनक के बीच प्रदेश की हवा में जहर घुल गया है। बीते तीन दिनों में राजस्थान के कई शहरों की Air Quality (AQI) खतरनाक स्तर तक पहुंच गई है. 20, 21 और 22 अक्टूबर की रिपोर्ट के अनुसार जयपुर, भिवाड़ी, श्रीगंगानगर, अलवर, कोटा और भरतपुर जैसे शहर ‘रेड जोन’ में दर्ज किए गए हैं. यह स्थिति दीपावली की आतिशबाजी, वाहनों से निकलने वाले धुएं और औद्योगिक उत्सर्जन के कारण बनी है. 


राजस्थान के प्रमुख शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI)

शहर 20 अक्टूबर 21 अक्टूबर 22 अक्टूबर स्थिति
भिवाड़ी (वसुंधरा कॉलोनी) 224 342 361  बहुत खराब
नियाड़ी (RIICO एरिया) 283 338 272  खराब
धौलपुर 252 264 255  खराब
बीकानेर 231 226 243 मध्यम
श्रीगंगानगर 220 260 305  बहुत खराब
कोटा (श्रीनाथपुरम) 216 295 258  खराब
जोधपुर 160 192 131  सामान्य
हनुमानगढ़ 131 261 296  बहुत खराब

जयपुर की प्रमुख लोकेशनों का AQI (22 अक्टूबर)

क्षेत्र एक्यूआई श्रेणी
मानसरोवर 314  बहुत खराब
सीतापुरा (RIICO) 278  खराब
मुरलीपुरा 247  खराब
आदर्श नगर 287 खराब
शास्त्री नगर 269  खराब
पुलिस कमिश्नरेट 238 खराब
जयपुर औसत 251  खराब

विशेषज्ञों की चेतावनी

वायु में पीएम 2.5 और पीएम 10 कणों की मात्रा अनुमेय सीमा से कई गुना अधिक पाई गई है, जिससे श्वसन और हृदय रोगों का खतरा बढ़ गया है. विशेषज्ञों ने कहा है कि आने वाले कुछ दिनों में हवा में सुधार की संभावना कम है.