नेपाल ने रचा इतिहास : वेस्टइंडीज को हराकर जीती पहली टी20 सीरीज

Ananya soch: WI vs NEP 2nd t20i Highlights
अनन्य सोच। West Indies vs nepal t20 series news: Sharjah Cricket Stadium में nepal ने क्रिकेट इतिहास का स्वर्णिम अध्याय लिखते हुए दो बार की t20i world cup champion West Indies को तीन मैचों की t20 international series में 2-0 से पराजित कर सीरीज अपने नाम कर ली. यह पहली बार है जब नेपाल ने किसी टेस्ट खेलने वाले पूर्ण सदस्य देश को द्विपक्षीय टी20 सीरीज में हराया है.
दूसरे मैच में नेपाल की धमाकेदार जीत
दूसरे टी20 मुकाबले में नेपाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 173 रन बनाए. आसिफ शेख ने 68 रन और संदीप जोरा ने 63 रन की शानदार पारियां खेलीं. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी ने नेपाल को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम नेपाल की गेंदबाजी के आगे पूरी तरह लड़खड़ा गई और महज 83 रन पर ढेर हो गई. इस तरह नेपाल ने मुकाबला 90 रनों से जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बना ली.
विश्व क्रिकेट में गूंजी नेपाल की दहाड़
नेपाल की यह जीत न केवल ऐतिहासिक है, बल्कि क्रिकेट जगत के लिए बड़ा संदेश भी है. दो बार की टी20 और दो बार की वनडे विश्व कप विजेता वेस्टइंडीज को लगातार दो मैचों में हराना विश्व क्रिकेट के लिए चौंकाने वाला नजारा रहा. कप्तान रोहित पौडेल की अगुवाई में नेपाली टीम ने दिखा दिया कि वह अब सिर्फ उभरती नहीं, बल्कि प्रतिस्पर्धा में दमदार चुनौती पेश करने वाली टीम बन चुकी है.
नेपाल की यह ऐतिहासिक सीरीज जीत आने वाले समय में उसके क्रिकेट सफर का मजबूत आधार बनेगी और दुनिया भर में नेपाली क्रिकेट की नई पहचान स्थापित करेगी.