राजस्थान में नशे के खिलाफ सबसे बड़ा प्रहार : 1014 किलो गांजा जब्त

Ananya soch : Rajasthan's biggest crackdown on drugs
अनन्य सोच। Anti Gangster Task Force (AGTF) of Rajasthan Police (AGTF) ने नशे के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. झुंझुनू डीएसटी के साथ मिलकर पुलिस ने 5 करोड़ रुपये की कीमत का 1014 किलोग्राम गांजा बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया.
यह कार्रवाई एडीजी दिनेश एम.एन. के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर की गई. पुलिस निरीक्षक सुभाष सिंह की टीम ने फिल्मी अंदाज में झुंझुनू जिले के उदयपुरवाटी इलाके में नाकाबंदी कर ओडिशा से आ रहे कंटेनर ट्रक (RJ 32 GA 8137) को रोका. ट्रक में गांजा ड्राइवर सीट के पीछे बने गुप्त चैंबर में छिपाया गया था. पुलिस ने सीकर के कुख्यात तस्कर सुभाष गुर्जर और प्रमोद गुर्जर को मौके पर दबोच लिया. यह खेप शेखावाटी के बड़े ड्रग लॉर्ड्स राजू पचलंगी और गोकुल तक पहुंचाई जानी थी.
एएसपी सिद्धांत शर्मा की सुपरविजन में हुई इस कार्रवाई में एएसआई शंकर दयाल शर्मा, कांस्टेबल संदीप गांधी, हेड कांस्टेबल कमल सिंह, शशिकांत, सुरेश कुमार, नरेश कुमार और रतिराम सुरेश कुमार सहित पूरी टीम ने अहम भूमिका निभाई यह सफलता नशे के कारोबार पर पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक मानी जा रही है.