निर्माण और दोहरीकरण कार्य के चलते कई रेलसेवाएँ प्रभावित, यात्रियों को यात्रा से पहले जांचने की सलाह

निर्माण और दोहरीकरण कार्य के चलते कई रेलसेवाएँ प्रभावित, यात्रियों को यात्रा से पहले जांचने की सलाह

Ananya soch

अनन्य सोच। उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से विभिन्न निर्माण कार्यों के चलते बीकानेर मंडल में रेल यातायात आगामी दिनों में प्रभावित रहेगा. बीकानेर–रतनगढ़ रेलखण्ड के गाढ़वाला स्टेशन यार्ड में समपार फाटक संख्या–258 पर मध्य आरयूबी (RUB) निर्माण कार्य के कारण रेल सेवाएँ अस्थायी रूप से रद्द रहेंगी. रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि इस कार्य के चलते रतनगढ़–बीकानेर रेलसेवा 9 दिसंबर को तथा बीकानेर–रतनगढ़ रेलसेवा 10 दिसंबर को रद्द रहेगी. 

इसी तरह चूरू–सादुलपुर रेलखण्ड में चूरू–आसलू–दुधवाखारा स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य को गति देने के लिए ऑटोमेटिक सिग्नलिंग ब्लॉक लिया जा रहा है. शशि किरण के अनुसार इस कारण भावनगर टर्मिनस–हरिद्वार रेलसेवा 9 और 22 जनवरी को तथा हरिद्वार–भावनगर टर्मिनस रेलसेवा 21 और 24 जनवरी को रद्द रहेगी. 

रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पूर्व अपनी ट्रेन की स्थिति अवश्य जांच लें, ताकि किसी असुविधा से बचा जा सके. रेलवे का कहना है कि ये सभी कार्य भविष्य में बेहतर और सुरक्षित यातायात सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक हैं.