US Open 2025: सिनर की मजबूती, जोकोविच का नया इतिहास, गॉफ़-ओसाका के बीच होगी हाई-वोल्टेज भिड़ंत

Us open में 30 अगस्त का दिन सिनर, जोकोविच, गॉफ़ और ओसाका की जीतों के नाम रहा. अब नज़रें राउंड ऑफ 16 पर हैं, जहां हर मैच टेनिस इतिहास का नया अध्याय लिख सकता है. 

US Open 2025: सिनर की मजबूती, जोकोविच का नया इतिहास, गॉफ़-ओसाका के बीच होगी हाई-वोल्टेज भिड़ंत

Ananya soch: US Open 2025: 

अनन्य सोच।  US Open 2025 का third round टेनिस प्रेमियों के लिए रोमांच और रिकॉर्ड्स से भरपूर रहा. बड़े नामों ने दमदार खेल दिखाया और अब नजरें राउंड ऑफ 16 पर टिक गई हैं. 

Sinner का क्लास और कॉन्फिडेंस

डिफेंडिंग चैंपियन जन्निक सिनर ने एक बार फिर साबित किया कि क्यों उन्हें हार्ड-कोर्ट का बादशाह कहा जा रहा है. शुरुआती सेट हारने के बावजूद उन्होंने शानदार वापसी करते हुए डेनिस शापोवालोव को (5-7, 6-4, 6-3, 6-3) से हराया. इस जीत के साथ सिनर ने लगातार 24वीं हार्ड-कोर्ट ग्रैंड स्लैम जीत अपने नाम की. अब उनका मुकाबला टॉमी पॉल या अलेक्जेंडर बुल्बिक से होगा, जो खासी दिलचस्पी का विषय रहेगा.

जोकोविच का नया रिकॉर्ड

टेनिस के बादशाह नोवाक जोकोविच ने इतिहास रच दिया. कैमरोन नॉरी को 6-4, 6-7, 6-2, 6-3 से मात देकर उन्होंने फ्लशिंग मीडोज़ पर अपनी 192वीं हार्ड-कोर्ट ग्रैंड स्लैम जीत दर्ज की, जो रोजर फेडरर के रिकॉर्ड से भी आगे है. मैच में उनके 18 ऐस यह बताने के लिए काफी थे कि जोकोविच आज भी सर्विस के दम पर विरोधियों पर हावी हो सकते हैं. 

गॉफ़ बनाम ओसाका: सुपर-हिट क्लैश तय

महिला वर्ग में फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी आई। कोको गॉफ़ ने मैग्डालेना फ्रेंच को 6-3, 6-1 से आसानी से मात दी, जबकि नाओमी ओसाका ने डारिया कसात्किना को 6-0, 4-6, 6-3 से हराकर चौथे राउंड का टिकट हासिल किया. अब अगला मैच इन दोनों के बीच होगा, जो टेनिस प्रेमियों के लिए किसी ब्लॉकबस्टर रीमैच से कम नहीं. 

राउंड ऑफ 16: अब असली मुकाबला

31 अगस्त से राउंड ऑफ 16 की शुरुआत होगी. 

  • नोवाक जोकोविच बनाम जन-लेनार्ड स्ट्रफ

  • कार्लोस अल्काराज़ बनाम आर्थर रिंदरेक्च

  • टेलर फ्रिट्ज बनाम तोमस माखच