Mr rajasthan: लंबे बालों की वजह से लोग मारते थे ताने, वहीं लोग दे रहे है बधाईया: अंश वालिया
Mr rajasthan: मिस्टर राजस्थान 2023 के विनर ने शेयर किए अनुभव
Ananya soch: Mr rajasthan
अनन्य सोच, जयपुर। मिस्टर राजस्थान 2023 के विनर अंश वालिया ने कहा कि अपने सपने पर कभी भी गिव अप मत करो. अगर आप बढ़ रहे हो तो फैंस से ज्यादा हेटर्स बनेंगे. वालिया रविवार को वैशाली नगर स्थित इंफिनिटी लाउंज में मीडिया इंटरेक्शन सेशन में शामिल हुए, जहां उन्होंने अपने अनुभव शेयर किए. उन्होंने इस पेजेंट से जुड़े अपने अनुभवों व जनीं को बात साझा की.
वालिया ने बताया कि पहले लंबे बालों की वजह से लोग पहले ताने मारते थे. वहीं लोग अब बधाईयां दे रहे हैं. आज इस एक्टिविटी में इस पेजेंट के विनर जयपुर निवासी अंश वालिया ने अपने फैमिली व फ्रेंड्स सपोर्ट, एकेडमिक, इवेंट से जुड़ी जर्नी व अनुभवों के हर एक पहलू को मीडिया से अवगत करवाया. इस दौरान इस पेजेंट के फाउंडर डायरेक्टर अनुप चौधरी भी इस प्रेसवार्ता में मौजूद रहे. उन्होंने भी शो से जुड़े कई सारे पहलुओं पर प्रकाश डाला. अंश मूलत हनुमानगढ़ की रहने वाले हैं. वर्तमान में जयपुर में निवास कर रहे हैं. अंश को जयपुर आकर मिस्टर राजस्थान के बारे में पता लगा. जब उन्होंने इस बारे में अपने घर वालों को बताया तो पहले घर वालों ने बोला कि तू यह सब नहीं कर पाया तो खेत में लगा देंगे, लेकिन दिल नहीं माना और जयपुर आकर इस पेजेंट में भाग लिया.
अंश ने बताया कि मिस्टर वर्ल्ड रह चुके रोहित खंडेलवाल उनके रोल मॉडल हैं. आगे जाकर वह एक्टिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं. मिस्टर राजस्थान जीतना किसी सपने से कम नहीं है.