77th Republic Day: उद्योग भवन में गरिमा और उत्साह के साथ मना 77वां गणतंत्र दिवस
एसीएस शिखर अग्रवाल ने फहराया तिरंगा, उत्कृष्ट सेवाओं के लिए 13 कार्मिक सम्मानित
Ananya soch: 77th Republic Day
अनन्य सोच। उद्योग एवं वाणिज्य विभाग (Department of Industry and Commerce) के मुख्यालय उद्योग भवन में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास, अनुशासन और राष्ट्रीय भावना के साथ आयोजित किया गया. Additional Chief Secretary (ACS) Shikhar Agarwal ने प्रातः राष्ट्रीय ध्वज फहराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर राष्ट्रगान के साथ संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति निष्ठा का संकल्प भी लिया गया.
अपने संबोधन में अग्रवाल ने कहा कि Indian Constitution हमें समानता, कर्तव्यनिष्ठा और सेवा भावना का मार्ग दिखाता है. उन्होंने उद्योग एवं वाणिज्य विभाग द्वारा प्रदेश के औद्योगिक विकास, निवेश संवर्धन और रोजगार सृजन में किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कार्मिकों से और अधिक प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने का आह्वान किया. समारोह के दौरान विभाग, उससे संबद्ध उपक्रमों एवं निगमों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 13 कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. सम्मानित कार्मिकों के समर्पण, कार्यकुशलता और अनुकरणीय सेवाओं की उपस्थित अधिकारियों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की. यह सम्मान न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि का प्रतीक रहा, बल्कि अन्य कर्मचारियों के लिए भी प्रेरणास्रोत बना. इस अवसर पर Industry and Commerce Commissioner Suresh Kumar Ola, Dr. Har Sahay Meena, Executive Director of Rajasthan Finance Corporation सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, अधिकारी-कर्मचारी एवं विभिन्न उपक्रमों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुआ.
सम्मानित कार्मिक
कुलदीप बडसर — जिला उद्योग एवं वाणिज्य अधिकारी (आयुक्तालय)
दीपेश जैन — अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी (आयुक्तालय)
राहुल बेनीवाल — क्षेत्रीय प्रबंधक (रीको)
सचिन शर्मा — क्षेत्रीय प्रबंधक (रीको)
ममता थपलियाल — शाखा प्रभारी (रीको)
अभय प्रताप सिंह — कनिष्ठ सहायक (रीको)
राम प्रताप मीणा — सहायक लेखाधिकारी (आरएसएमएम)
करण सिंह राव — वरिष्ठ इलेक्ट्रीशियन (आरएसएमएम)
कुलभूषण नावरिया — उप कनिष्ठ प्रबंधक (राजसीको)
गंभीर सिंह गुर्जर — सहायक प्रोग्रामर (निवेश संवर्धन ब्यूरो)
अजय चाँदवाड — उप प्रबंधक (राजस्थान वित्त निगम)
राजेन्द्र कुमार शर्मा — वरिष्ठ सहायक (राजस्थान वित्त निगम)
शत्रुध्न राय — जमादार (राजस्थान वित्त निगम)