Forever Miss, Mrs. and Teen India 2023 Season 3: फॉरएवर मिस, मिसेज एंड टीन इंडिया 2023 सीजन 3 की स्टेट व नेशनल लेवल विनर्स ने किया मीडिया इंटरेक्शन, पेजेन्ट से जुड़े अनुभव व जानकारियाँ की साझा

Forever Miss, Mrs. and Teen India 2023 Season 3: -कोई बनना चाहता मिस एशिया और मिस यूनिवर्स, तो किसी की आखिरी मंजिल है बॉलीवुड।  -किसी की सपनो को मिला आसमान, किसी के हौसलों ने भरी ऊंची उड़ान।  -पार्टिसिपेंट्स ने फैशन, मॉडलिंग से जुड़े सवालों के बेबाकी से दिए जवाब, शेयर किया प्रोफेशनल कैरियर का अपना अपना लुक आउट।

Forever Miss, Mrs. and Teen India 2023 Season 3: फॉरएवर मिस, मिसेज एंड टीन इंडिया 2023 सीजन 3 की स्टेट व नेशनल लेवल विनर्स ने किया मीडिया इंटरेक्शन, पेजेन्ट से जुड़े अनुभव व जानकारियाँ की साझा

Ananya soch:  Forever Miss, Mrs. and Teen India 2023 Season 3

अनन्य सोच। Forever Miss, Mrs. and Teen India 2023 Season 3: राजधानी जयपुर में रविवार को टोंक रोड स्थित होटल मैरियट में नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेन्ट फॉरएवर मिस, मिसेज एंड टीन इंडिया 2023 सीजन 3 की स्टेट व नेशनल लेवल विनर्स का मीडिया इंटरेक्शन सेशन आयोजित किया गया. जिसमें उन्होंने इस पेजेन्ट से जुड़े अपने अनुभवों व जर्नी की बात साझा की. 

आज इस एक्टिविटी में इस पेजेन्ट में देश के अलग अलग राज्यों व शहरों से आईं पार्टिसिपेंट्स ने अपने मॉडलिंग करियर स्टार्ट होने से लेकर इस पेजेंट के विनर बनने तक का स्ट्रगल और सफर साझा किया. उन्होंने बताया कि इस बड़े प्लेटफॉर्म से जुड़कर हमको ग्लोबल एक्सपोजर मिला है और हमारे सपने हकीकत में बदले हैं. साथ ही पार्टिसिपेंट्स ने बताया कि उनको आगे जाकर मॉडलिंग फील्ड में बड़ा नाम कमाकर मिस एशिया और मिस यूनिवर्स जैसे कॉन्टेस्ट को जीतना है. किसी को म्यूजिक वीडियो एल्बम, किसी को वेबसीरीज तो किसी की आखिरी मंजिल बॉलीवुड में आना है.

अंत में सभी ने इस पेजेंट के आयोजक एस्ट्रो राजेश अग्रवाल और शो डायरेक्टर जया चौहान, सेलेब्रिटी ट्रेनर ताना पूनिया, ऑफिशियल कोरियोग्राफर शैलजा सूरी, असिस्टेंट कोरियोग्राफर शिल्पी का तहे दिल से आभार व्यक्त किया और शुक्रिया कहा. 

दिल्ली की रहने वाली श्वेता चौधरी ने बताया कि वह दिल्ली बार काउंसिल की मेंबर हैं और एक एडवोकेट के तौर पर दिल्ली हाईकोर्ट में कार्य करती हैं. इस पेजेंट के बारे में जब मुझे पता लगा तो मैं बिल्कुल भी तैयार नहीं थी। फिर फैमिली ने मुझे इस पेजेंट में हिस्सा लेने के लिए मोटिवेट किया और जयपुर आने के लिए प्रेरित किया.आज विनर बनने की खबर जब घरवालों को दी तो सब बहुत खुश थे और उन्होंने मेरे हौसले की तारीफ की.

पंजाब के लुधियाना की रहने वाली प्रीत कौर ने बताया कि उनकी फैमिली ने उनको बहुत सपोर्ट किया. एक हाउसवाइफ होने के नाते घर और बाकी चीजों को मैनेज करना एक बड़ा टास्क है। लेकिन फैमिली सपोर्ट हो तो यह सब चीज छोटी लगने लगती हैं. 

फारिया हुसैन बताती हैं कि वह अभी कॉलेज में पढ़ाई कर रही हैं और उसके साथ साथ अपने मॉडलिंग पैशन को भी फॉलो करती हैं। जब पता लगा कि उनका सिलेक्शन इस पेजेंट के लिए हो गया है तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस बड़े मंच पर आकर परफॉर्म और प्रूव करना एक बड़ी बात है. 

ये मॉडल्स रहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद :- 
इस मौके पर मुंबई से मिसेज इंडिया फर्स्ट रनरअप जी 1 कैटेगरी अनीशा चोपड़ा, देहरादून से मिसेज इंडिया विनर जी 1 कैटेगरी श्वेता चौधरी, धनबाद से मिसेज इंडिया विनर जी 2 कैटेगरी लिपि सिन्हा, त्रिवेंद्रम से मिस टीन इंडिया विनर फारिया हुसैन, हाथरस से मिस इंडिया विनर अदिति सिंह, मुंबई से मिस महाराष्ट्र कविता पाथरे मौजूद रहीं.