“वैदेही सीता – बेटी बिहार की” : जयपुर में बिहार की लोक कला प्रदर्शनी

“वैदेही सीता – बेटी बिहार की” : जयपुर में बिहार की लोक कला प्रदर्शनी

Ananya soch: Folk art exhibition of Bihar in Jaipur

अनन्य सोच। art exhibition news: राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर और बिहार म्यूज़ियम, पटना के सहयोग से 2 से 30 सितम्बर 2025 तक “वैदेही सीता – द डॉटर ऑफ बिहार” नामक भव्य लोक कला प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा. प्रदर्शनी में मिथिला, सुजनी, टिकुली और एप्लीके जैसी पारंपरिक कलाओं के माध्यम से सीता को न केवल देवी स्वरूप में बल्कि स्त्री शक्ति, गरिमा और सशक्तिकरण की प्रतीक के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा. इसके साथ 3 सितम्बर को “द जर्नी ऑफ बिहार्स फोक आर्ट” विषय पर टॉक शो और 3 से 7 सितम्बर तक पाँच दिवसीय आर्ट कैंप भी आयोजित होगा. यह आयोजन कला प्रेमियों के लिए विशेष आकर्षण रहेगा.