ICCU19WorldCup2026: आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2026 भारतीय युवा शेरों की नई परीक्षा

15 जनवरी से 6 फरवरी तक अफ्रीकी धरती पर क्रिकेट का महाकुंभ • भारत की छठे खिताब पर नजर

ICCU19WorldCup2026: आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2026 भारतीय युवा शेरों की नई परीक्षा

Ananya soch: ICCU19WorldCup2026

अनन्य सोच। IndiaU19CricketTeam: आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2026 (ICC Under 19 Cricket World Cup 2026) का बेसब्री से इंतजार अब समाप्ति की ओर है. (Under19CricketWorldCup) 15 जनवरी से शुरू होकर 6 फरवरी तक चलने वाला यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट युवा क्रिकेटरों के सपनों और भविष्य का सबसे बड़ा मंच माना जाता है. इस बार जिम्बाब्वे और नामीबिया संयुक्त रूप से मेजबानी कर रहे हैं. अफ्रीकी महाद्वीप पर पहली बार दो देशों द्वारा वर्ल्ड कप आयोजन को ऐतिहासिक माना जा रहा है. 

(CricketWorldCup2026) इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं. चार ग्रुप्स में बंटी इन टीमों के बीच कुल 41 मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें ग्रुप स्टेज-  सुपर सिक्स • सेमीफाइनल और फाइनल शामिल हैं. Indian team पांच बार की चैंपियन होने के कारण सबसे मजबूत दावेदार मानी जा रही है. भारतीय क्रिकेट फैंस की नजरें इस बार भी युवा ब्लू ब्रिगेड पर टिकी हुई हैं. 

मुख्य बिंदु

- नामीबिया पहली बार किसी आईसीसी वर्ल्ड कप का आयोजन कर रहा है. 
• जिम्बाब्वे-  मुकाबले तीन प्रमुख मैदानों पर खेले जाएंगे
• ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब • हरारे
• क्वींस स्पोर्ट्स क्लब • बुलावायो
• हाई परफॉर्मेंस ओवल • विंडहोक 

एक नजर 

• ग्रुप A • ऑस्ट्रेलिया • आयरलैंड • जापान • श्रीलंका
• ग्रुप B • भारत • बांग्लादेश • न्यूजीलैंड • यूएसए
• ग्रुप C • इंग्लैंड • पाकिस्तान • स्कॉटलैंड • जिम्बाब्वे
• ग्रुप D • अफगानिस्तान • दक्षिण अफ्रीका • तंजानिया • वेस्टइंडीज

• ग्रुप स्टेज 15 से 24 जनवरी तक
• हर टीम को तीन मैच खेलने होंगे
• हर ग्रुप से शीर्ष तीन टीमें सुपर सिक्स में पहुंचेंगी
• सुपर सिक्स के बाद सेमीफाइनल और फाइनल हरारे में

भारतीय टीम- ताकत और रणनीति  (TeamIndiaU19) 

• भारत अब तक अंडर-19 वर्ल्ड कप की सबसे सफल टीम
• पांच बार खिताब अपने नाम कर चुका है
• 2000 • 2008 • 2012 • 2018 • 2022 में चैंपियन

भारत U19 के प्रमुख खिलाडी (IndianYoungCricketers) 
• आयुष म्हात्रे • कप्तान • शांत और रणनीतिक नेतृत्व
• विहान मल्होत्रा • भरोसेमंद टॉप ऑर्डर बल्लेबाज
• वैभव सूर्यवंशी • सिर्फ 14 वर्ष • सबसे युवा और चर्चित खिलाड़ी , ये पहले ही आईपीएल में अपना टैलेंट दिखा चुके है. 

मैचों का पॉइंट बाय पॉइंट शेड्यूल- भारत पर फोकस

-15 जनवरी • टूर्नामेंट का पहला दिन
भारत U19 बनाम यूएसए U19  (बुलावायो)

-17 जनवरी • हाई वोल्टेज मुकाबला 

.भारत U19 बनाम बांग्लादेश U19

22 जनवरी 
भारत U19 बनाम न्यूजीलैंड U19

अन्य प्रमुख मुकाबले
18 जनवरी • पाकिस्तान U19 बनाम इंग्लैंड U19
• 20 जनवरी • ऑस्ट्रेलिया U19 बनाम श्रीलंका U19

(FutureOfIndianCricket) भारत के ये स्टार प्लेयर्स, जिन पर रहेगी सब की नजर. 

• आयुष म्हात्रे की कप्तानी पर खास उम्मीदें
• वैभव सूर्यवंशी को टूर्नामेंट का एक्स फैक्टर माना जा रहा