Vintage and Classic Car Exhibition and Drive: शाही विरासत और ऑटोमोबाइल इतिहास का भव्य संगम
27वीं विंटेज और क्लासिक कार एग्जीबिशन एंड ड्राइव का जयपुर में शानदार उद्घाटन
Ananya soch: Vintage and Classic Car Exhibition and Drive
अनन्य सोच। राजपूताना ऑटोमोटिव स्पोर्ट्स कार क्लब, जयपुर द्वारा आयोजित 27वीं Vintage and Classic Car Exhibition and Drive का भव्य उद्घाटन शनिवार को ताज जय महल पैलेस में हुआ. राजस्थान की उप मुख्यमंत्री Diya Kumari ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम का उद्घाटन किया और स्वयं एक विंटेज कार में बैठकर प्रदर्शनी का अवलोकन किया. उद्घाटन समारोह में देश-विदेश से आए कार प्रेमियों, कलेक्टर्स और शहर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति ने आयोजन को विशेष बना दिया.
इस वर्ष की एग्जीबिशन में दिल्ली, चंडीगढ़, मुंबई सहित राजस्थान के विभिन्न शहरों से लगभग 100 विंटेज और क्लासिक कारें शामिल की गई हैं, जो भारत की समृद्ध ऑटोमोबाइल विरासत की झलक पेश करती हैं. उप मुख्यमंत्री Diya Kumari ने अपने संबोधन में कहा कि यह आयोजन न केवल ऐतिहासिक कारों के संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है, बल्कि राजस्थान के पर्यटन को भी अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने का सशक्त माध्यम है. जयपुर सदैव से हेरिटेज और संस्कृति का केंद्र रहा है और इस तरह के आयोजन उसे नई ऊंचाइयों तक ले जाते हैं.
कार्यक्रम में Rajputana Automotive Sports Car Club (RASCC) के संस्थापक अध्यक्ष Shri Dayanidhi Kasliwal, उपाध्यक्ष Shri Sudhir Kasliwal, सचिव Shri Avijit Singh Badnore, पर्यटन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर Shri Upendra Singh Shekhawat सहित देशभर से आए ऑटोमोबाइल विशेषज्ञ और कलेक्टर्स मौजूद रहे.
एग्जीबिशन में प्रदर्शित कुछ खास कारों में 1929 Bugatti (नई दिल्ली, मालिक Diljeet Titus), 1957 Bentley S1 (नई दिल्ली, Uday Bahadur), 1950 Jaguar XK 120 और 1973 Pontiac Firebird (मुंबई, Gautam Hari Singhania के संग्रह से) प्रमुख आकर्षण रहीं. इसके अलावा जयपुर के प्रतिष्ठित कलेक्टर्स जैसे Kamal & Company, Gem Palace, Ghani Autos, Laxmi Raman Ji, Avijit Singh Badnore के संग्रह भी प्रदर्शनी का हिस्सा हैं.
आयोजन का उद्देश्य राजस्थान में हेरिटेज टूरिज्म को बढ़ावा देने के साथ-साथ भारत की ऑटोमोबाइल धरोहर का संरक्षण करना है. यह कार्यक्रम पुराने मैकेनिक्स और रिस्टोरेशन विशेषज्ञों के लिए रोजगार और सम्मान का अवसर भी प्रदान करता है, जिससे जयपुर को विंटेज कार रिस्टोरेशन के प्रमुख केंद्र के रूप में नई पहचान मिल रही है.
ड्राइव रहेगी मुख्य आकर्षण
विंटेज और क्लासिक कार ड्राइव रविवार, 25 जनवरी को सुबह 11 बजे ताज जय महल पैलेस से रवाना होगी, जिसे उप मुख्यमंत्री एवं परिवहन एवं सड़क सुरक्षा मंत्री Dr. Premchand Bairwa हरी झंडी दिखाकर शुरू करेंगे. ड्राइव का रूट गवर्नमेंट हॉस्टल, एमआई रोड, पांच बत्ती, स्टेच्यू सर्कल, अंबेडकर सर्कल, जनपथ टर्न से चोम्मू सर्कल होते हुए पुनः ताज जय महल पैलेस पहुंचेगा. दोपहर 3.30 बजे पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित होगा, जिसमें खेल एवं युवा मामलों के मंत्री Rajyavardhan Singh Rathore तथा Titus & Company और Titus Museum के संस्थापक Diljeet Titus द्वारा विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा.