Rajasthani film Bharkhama: उपमुख्यमंत्री दीयाकुमारी ने किया राजस्थानी फिल्म भरखमा के पोस्टर का विमोचन
अविनाश पाराशर। ईपी मिराज में छह सितम्बर को होने वाले प्रीमियर में करेंगी शिरकत, देशभर में रिलीज हो रही है फिल्म
Ananya soch: Rajasthani film Bharkhama
अनन्य सोच। Rajasthani film Bharkhama: श्रवण सागर कल्याण की राजस्थानी फिल्म भरखमा 6 सतंबर को सिनेमाघरों को रिलीज होने वाली है. फिल्म का प्रीमियर छह सितम्बर को शाम छह बजे ईपीमिराज में आयोजित किया जाएगा. इस प्रीमियर में उपमुख्यमंत्री और पर्यटन मंत्री दीया कुमारी मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लेंगी. इसके तहत दीयाकुमारी ने पर्यटन भवन में फिल्म के पोस्टर का विमोचन किया और फिल्म को लेकर शुभकामनाएं दी. इस दौरान बगरु विधायक कैलाश वर्मा भी मौजूद रहे.
दीयाकुमारी ने कहा कि राजस्थान सरकार कला, संस्कृति और पर्यटन पर विशेष तौर पर काम कर रही है और सिनेमा भी इसी का हिस्सा है. सरकार राजस्थानी फिल्मों के भविष्य के लिए विशेष कदम उठा रही है. यहां फिल्मों को लेकर विशेष माहौल बने, इस पर काम किया जा रहा है. श्रवण सागर सहित पूरी टीम को इस फिल्म के लिए शुभकामनाएं, इसे जुड़कर राजस्थानी सिनेमा और भाषा के लिए अपना प्यार जताना होगा.
श्रवण सागर ने बताया कि फिल्म को छह सितम्बर को ही देशभर में रिलीज किया जा रहा है. इसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है। पीवीआर आईनाॅक्स में भरखमा राजस्थान के छह बड़े शहरों में रिलीज हो रही है. इनमें जयपुर के अलावा अजमेर, भीलवाड़ा, कोटा, उदयपुर और जोधपुर जैसी बड़ी सिटीज शाामिल हैं. जयपुर में क्रिस्टल पाम, 22 गोदाम,जी.टी. सेंट्रल, मालवीय नगर, सनी ट्रेड सेंटर, आतिश मार्केट और PVR मॉल, वैशाली नगर में इसे रिलीज किया जाएगा.
फिल्म का निर्देशन एस सागर ने किया है और इसका लेखन आईएएस अधिकारी डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने किया है. फिल्म का संपादन अमित ओझा ने किया है। इसके गीत धनराज दाधीच ने लिखे हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर पीके सोनी ने बताया कि इसमें श्रवण सागर कल्याण, अंजलि राघव, राजवीर गुर्जर, साहिल चंदेल, गरिमा कपूर, जीतेन्द्र चावड़ी, निक्स बोहरा, राज केसोट ,अजय यादव मुख्य भूमिका में है.