FICCI FLO Jaipur Chapter: इस बॉलीवुड एक्टर ने कहा, जबसे होश संभाला, तब से एक्टर बनना था. पूरी न्यूज़ के लिए क्लिक करे लिंक पर

FICCI FLO Jaipur Chapter: इस बॉलीवुड एक्टर ने कहा, जबसे होश संभाला, तब से एक्टर बनना था. पूरी न्यूज़ के लिए क्लिक करे लिंक पर

Ananya soch: bollywood actor anil kapoor news

अनन्य सोच। बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर (bollywood actor anil kapoor) ने कहा कि जबसे होश संभाला है, तब से एक्टर बनना था. किसी भी तरह का जेहन में संदेह नहीं था. कॉलेज में थिएटर किया. उस वक्त एक नाटक बानवर को बस्ती में काम किया था. इसके लिए मुझे शशि कपूर ने दिलीप कुमार ट्रॉफी अवॉर्ड दिया गया. बात की जाए शुरुआती दौर की तो छोटे-छोटे रोल मिले. शुरुआत में बहुत स्ट्रगल करना पड़ा था. कपूर ने ये बातें फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर की ओर से बुधवार को जय महल पैलेस (Jai Mahal Palace) में आयोजित एक कार्यक्रम में कही, जिसमें कपूर मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. एक सवाल के जवाब में कहा कि किस्मत पर ही भरोसा नहीं करना चाहिए. जब भी आपको मौका मिले, उसे दोनों हाथों से लपक लेना चाहिए. ऐसे मौके बहुत कम लोगों को मिलते है. हमे इतनी मेहनत करनी चाहिए, जिससे लोगों को कॉम्प्लेक्स हो जाए. अनिल कपूर ने कहा कि मुझे यकिन नहीं हो रहा कि फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए 41 वर्ष हो गए. शुरुआत में सोचा 5-10 साल फिल्म इंडस्ट्री में काम करूंगा. अनिल कपूर ने कहा कि महिलाओं को सुपरियल समझता हूं. इससे दौरान अनिल कपूर ने फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर की चेयरपर्सन रघुश्री पोद्दार से कई सवालों पर बेबाक अंदाज में जवाब दिए.

फिल्म इंडस्ट्री बाहर से ही लुभावनी

फिल्म इंडस्ट्री (film industry) के सवाल पर अनिल कपूर ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री बाहर से ही लुभावनी लगती है. यहां हमे बहुत्त मेहनत करनी पड़ती है. कई लोगों को ये इंडस्ट्री बहुत ही लुभावनी लगती है. इसी चमक- चमक को देखकर लोग हमारी लाइफ स्टाइल को ट्रीट करते है. शुरुआत से ही बहुत मेहनत की है. मेहनत के ही इंसान को सफल बनाती है.

- फ्लो सदस्यों से साथ किया डांस

कार्यक्रम में बरसात की बूंदों के साथ अनिल कपूर ने तांगे से एंट्री ली. इसे देखकर फ्लो सदस्यों में अलग ही जोश देखने को मिला. उसके बाद अनिल कपूर ने मेरा नाम है सदन पर फ्लो सदस्यों के साथ के के डांस कर माहौल को खुशनुमा बना दिया.

-दान वाहन का अनावरण कार्यक्रम के अंत में अनिल कपूर ने फिक्की फ्लो के दान वाहन का अनावरण किया, जिसमें वस्त्र दान और अन्न दान को जरूरतमंदों तक सुगमता से पहुंचाने का कार्य किया जाएगा.