Natak Snake of Science: नाटक स्नेक ऑफ साइंस का मंचन

Natak Snake of Science:  नाटक स्नेक ऑफ साइंस का मंचन

Ananya soch: Natak Snake of Science:

अनन्य सोच। Natak Snake of Science: जयपुर रंगमंच में युवा रंगकर्मियों के द्वारा नए नए प्रयोग देखने को मिल रहे हैं. अर्जुन नाट्य संस्था द्वारा रविन्द्र मंच के मुख्य सभागार में नाटक स्नेक ऑफ साइंस का मंचन हुआ, जिसका निर्देशन किया अनिल कुमार व मनीषा शेखावत ने.

साइंस फिक्शन पर आधारित इस नाटक में वर्तमान में रहते हुए एक ही व्यक्ति के द्वारा भूत व भविष्य में जाकर अपनी परिस्थितियों को बदलते हुए बताया गया. सिनेमा का प्रयोग भी नाटक में बखूबी देखने को मिला.

नाटक में अनिल कुमार, महेश शर्मा, राजकुमार, सादिक पटेल, योगी, सुमन, कुणाल नकवाल व राजीव ने अभिनय किया. रिकार्डेड संगीत मनीषा शेखावत व प्रकाश परिकल्पना अपूर्वा चतुर्वेदी ने की. मंच संचालन मोईन अयान के द्वारा किया गया. नाटक अंतरराष्ट्रीय रंग निर्देशक सिकंदर खान के मार्गदर्शन में तैयार किया गया.