Ananya soch: International Yoga Day

अनन्य सोच।International Yoga Day 21 जून को इंटरनेशनल योग दिवस के मौके पर वुमनिया योगा एंड फिटनेस क्लब की ओर से शुक्रवार को अजमेर रोड के एक पार्क में योग डे मनाया.

आयोजक व योग एक्सपर्ट नेहा अग्रवाल ने बताया कि इससे पहले तीन दिन की वर्कशॉप रखी गई, जिसमे करीब 100 महिलाओं-बच्चों ने भाग लिया.

तीनों दिन वर्कशॉप में भाग लेने वाले सदस्य ने योग दिवस मनाते हुए योग की विभिन्न मुद्राएँ व आसन किए. इस दौरान क्लब सदस्यों सहित योग लवर्स ने ज्ञान मुद्रा, वायु मुद्रा, सूर्य मुद्रा, वज्रासन, सेतुबंधासन सहित अन्य थे.
